आदर्श आचार संहिता को हल्के में लेना पार्षद और पार्षद पति को उज्जैन भारी पड़ गया, ताजे मामले के अनुसार शोसल मीडिया पर उज्जैन का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा जहा अपने वार्ड के पार्षद जनता को मुफ्त में रेवड़ी बड़ते साफ दिखाई दिए, जकरूक जनता ने वीडियो बना कर शोसल मीडिया में वायरल कर दिया, देखते देखते वीडियो आग की तरह फेल गया और बड़े वरिष्ठ अधिकारी के संज्ञान में आ गया, जचा के विडियो की प्रमाणित साबित हो गई और आदर्श आचार संहिता के उलखन में उज्जैन में पार्षद और पार्षद पति के खिलब कार्यवाही करती गई

 

*“विधानसभा निर्वाचन संदर्भ-60” आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर पार्षद और पार्षद पति के विरूद्ध एफआईआर दर्ज*

 

उज्जैन / पंकज शर्मा

पत्रकार

 

 

सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो के आधार पर एफएसटी दल द्वारा जांच कराई गई। जांच उपरांत वार्ड-53 की पार्षद श्रीमती निर्मला परमार और पार्षद पति श्री करण परमार के द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किये जाने पर आरपी एक्ट-1951 की सुसंगत धारा तथा भादवि की धारा-171 के उपखण्डों एवं धारा-188 भादवि के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज की गई है।

 

 

न्यूज़ सोर्स : news bulletin media दम हो तो रोक लो