रफ्तार के साथ
सटीक प्रामाणिक खबर
सिर्फ नाम ही काफी हैं
सरकार...
news bulletin media

हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है. और इस बार यह त्यौहार 1 नवंबर 2023 बुधवार यानी आज मनाया जा रहा है. इस व्रत में सुहागिन महिलाएं चंद्रमा को देखकर छलनी से अपने पति को देखती हैं साथ ही दीर्घायु के लिए कठोर उपवास भी रखती हैं. करवा चौथ उत्तराखंड उत्तर प्रदेश हरियाणा पंजाब गुजरात हिमाचल प्रदेश राजस्थान और तमाम कई राज्यों में बड़े ही उत्साह से मनाया जाता है. तो चलिए जानते हैं कि इन सभी जगह पर करवा चौथ का चांद कब निकलेगा और आपके शहर में ये खास चांद की झलक आपको कब देखने को मिलेगी. हर किसी को है आज चांद का इंतजार, आप भी जान लीजिए आपके शहर में कितने बजे दिखेगा चांद...

सबसे पहले आपको बता दें की कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत मनाया जाता है. करवा चौथ का आरंभ 31 अक्टूबर मंगलवार रात 9 बजकर 30 मिनट पर होगा और इसका समापन 1 नवंबर बुधवार रात 9 बजकर 19 को होगा. यानी 1 नवंबर बुधवार को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा.

करवा चौथ की पूजा करने का शुभ मुहूर्त कितने बजे का है? news bulletin media 
शुभ मुहूर्त की बात करें तो 1 नवंबर बुधवार को शाम 5 बजकर 34 मिनट से 6 बजकर 40 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त है. वही 7 बजकर 34 मिनट  से 9 बजकर 13 पर अमृत काल शुरू हो जाएगा...

न्यूज़ सोर्स : news bulletin media रफ्तार के साथ