भ्रामक फेक खबर से दूर रहे मिडिया घराने

उज्जैन / राजनीति मर्म
पंकज शर्मा पत्रकार

खबर इन महाकल मंदिर 
निजी सुरक्षा कम्पनी क्रिस्टल...


खबर का असर, 
रोक पर टोक भारी...

भ्रामक फेक खबर से दूर रहे मिडिया घराने, कुछ शरारती तत्वों द्वारा मिडिया के माध्यम से पोटल खबर से महाकाल मंदिर में सेवा दे रही निजी कम्पनी क्रिस्टल को बदनाम करने की कोशिश की जा रही हैं, निजी कम्पनी क्रिस्टल के बारे में भ्रामक जानकारी वायरल कर कम्पनी के अधिकारी और कर्मचारी, सुपरवाइजर और सुरक्षा कर्मी पर बे वजह का दबाव बनाने का कार्य किया जा रहा है, जिससे उनके चाहने वाले क्रिस्टल कंपनी में कार्य करे और महाकाल मंदिर में  उनके पॉइंट  क्लियर करें ।

पंकज शर्मा पत्रकार
चीफ एडिटर
News bulletin media
रफ्तार के साथ...

 

विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में सुरक्षा का जिम्मा मुंबई की निजी कम्पनी क्रिस्टल कुछ समय से बड़ी खूबी से समाल रही हैं और अच्छा कार्य कर रही हैं   

महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के नियम अनुसार सभी आदेशों का पालन सख्ती के साथ पालन करवाए जा रहे हैं और मंदिर के आस पास में चहुऔर बेहतरीन सुरक्षा के उचित माप दंड अनुसार निरंतर सेवा दे रही हैं ।

 अपने चाहने वालो को कंपनी में भर्ती का प्रयास किया जा रहा है, जिसका काम नही हो रहा है वही लोग गलत जानकारी दे कर मीडिया के माध्यम से कम्पनी को बदनाम कर रहे हैं । कुछ शरारती तत्वों द्वारा मिडिया में गलत जानकारी देकर भ्रामक जानकारी वायरल करवाई गई है की महाकाल मंदिर समिति द्वारा निजी कम्पनी क्रिस्टल को ब्लैक लिस्टेट करने की कार्यवाही की जा रही है और कम्पनी के अधिकारी द्वारा मोटी रकम लेकर गलत तरीके से गार्ड और सुपरवाइजर की भर्ती कर रहे हैं। ये खबर 100 प्रतिशत गलत हैं ।


निजी सुरक्षा कम्पनी  क्रिस्टल के मैनेजर अजय चावरे से इस खबर के बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया की कंपनी को वजह बदनाम किया जा रहा है, ताकि हम पर हमारे कर्मचारी और सुपरवाइजर पर दबाव बना कर उनके पॉइंट क्लियर करवा सके, 
अपने कार्य निकालने के लिए कंपनी के अधिकारी पर दबाव बना रहे है ताकि उनके चाहने वालो को भर्ती करवाया जा सके।


महाकाल मंदिर समिति प्रशासक संदीप सोनी के आदेश अनुसार हमारे द्वारा सभी गलत काम करने वालो पर रोक लगाई गई हैं, जिससे मंदिर में गलत काम करने वाले बौखलाए हुवे हैं जिसके कारण हमारी कंपनी को मीडिया को गलत जानकारी दे कर बदनाम किया जा रहा है ।  अजय चावरे ने बताया की अभी वर्तमान में महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा क्रिस्टल को  नई जवाबदारी दी गई है, जिसमे कम से कम 400 व्यवक्ति की जरूरत पड़ेगी जिसके लिए कंपनी के ऑफिस में वेकेंसी खोली गई हैं, बेहतरीन, अनुभवी, समझदार व्यक्ति को ही ट्रेनिंग के बात ही महाकाल मंदिर में जवाबदारी दी जावेगी, बहुत  से लोगो के फोन आ रहा है की हमारे व्यक्ति को जाप पर रखो, तुम हमे जानते नही हो, रखना तो पड़ेगा, देख लो अपने हिसाब से , कई तरह की हर रोज बात चीत होती रहती है, जो व्यक्ति स्केल मे आते हैं और बेहन्ती, समझदार और कार्यशील होते है उनको ही हम ट्रेनिक के बात रखते है, किसी के दबाव में आकर हर किसी को जाप पर नही रखते तो जिनेक कार्य हम नही कर पाते वे लोग इस तरह की गलत जानकारी देकर मीडिया के माध्यम से कंपनी को दबनाम करने का कार्य कर रहे हैं, वर्तमान के हमारी कंपनी महाकाल मंदिर में अच्छा कार्य कर रही हैं और महाकाल मंदिर समिति के सभी आदेश का सभी से कड़ाई के साथ पालन करवाया जा रहा है ।


क्रिस्टल कंपनी के मैनेजर अजय चावरे से बात कर जाना की कंपनी द्वारा  महाकाल मंदिर में सुरक्षा कर्मी से 2200 रुपिय की रसीद नियम अनुसार पावती के साथ दी जाती है जिसमें  क्रिस्टल कंपनी की  2 फूल  यूनिफार्म और ट्रैनिक दी जाती है, जाप छोड़ने पर यूनिफार्म रिटन देने पर उक्त कर्मचारी को उनके द्वारा दिए हुवे 2200 रुपिय वापस कर दिया जाते हैं ।

न्यूज़ सोर्स : News bulletin media