हर ने सौपा हरि को सृष्टि का कार्यभार : अवंतिका नगरी में आस्था का जन सैलाब
हर ने सौपा हरि को सृष्टि का कार्यभार : अवंतिका नगरी में आस्था का जन सैलाब
उज्जैन / राजनीति मर्म
पंकज शर्मा पत्रकार
श्री महाकालेश्वर मंदिर से 25 नवम्बर वैकुण्ठ चतुर्दशी की रात्रि 11 बजे हरिहर भेट की सवारी निकाली गयी, जिसमें भक्तो की अपार संख्या समिलित हुई।
वैकुण्ठ चतुर्दशी पर श्री हर ने (श्री महाकालेश्वर) श्री हरि (श्री गोपाल भगवान) को सृष्टि का भार सौपा।
25 दिसम्बर को रात्रि 11 बजे भगवान श्री महाकालेश्वर रजत पालकी में सवार होकर श्री हरि श्री द्वारकाधीश जी से भेंट करने गए और उनको सम्पूर्ण सृष्टि कार्यभार सौपा।
भगवान श्री महाकालेश्वर जी की सवारी श्री महाकालेश्वर मंदिर से महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, पटनी बाजार होते हुए गोपाल मंदिर पहुची।
जहॉ पूजन के दौरान बाबा श्री महाकालेश्वर बिल्वपत्र की माला श्री गोपाल जी को भेंट की गयी एवं वैकुण्ठनाथ अर्थात श्री हरि तुलसी की माला बाबा श्री महाकालेश्वर को भेंट की। पूजन के बाद सवारी पुन: इसी मार्ग से श्री महाकालेश्वर मंदिर वापस आयी।
सवारी के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा, महाकाल मंदिर प्रशासक , सहायक प्रशासक, मूलचंद जुनवाल, सहायक प्रशासक आर के तिवार ,श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी प्रदीप गुरु पंडित/पुरोहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, नगर सैनिक, विशेष सशस्त्र बल की टुकडियॉ तथा पुलिस बैंड आदि सम्मिलित थे।