बाबा महाकाल के दरबार में दर्शन व्यवस्था प्रशासक संदीप सोनी के आदेश अनुसार सरल सुगम आसान हुई :news bulletin
बाबा महाकाल के दरबार में दर्शन व्यवस्था प्रशासक संदीप सोनी के आदेश अनुसार सरल सुगम आसान हुई ।
उज्जैन / लोकेशन
महाकाल मंदिर
पंकज शर्मा पत्रकार
विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में प्रशासक संदीप सोनी के आदेश अनुसार सरल सुगम आसान हुई, महाकाल लोक बनने के बात संपूर्ण उज्जैन क्षेत्र में जन मानस का दबाव साफ दिखाई देता है, हजारों की संख्या में बाबा महाकाल के भक्त दिन प्रति दिन सुगम आसान दर्शन कर रहे हैं, बाहरी दर्शन यात्री भगवान महाकाल के दिव्य दर्शन पूजन अभिषेक का धार्मिक लाभ ले रहे हैं, सरल सुगम आसान दर्शन व्यवस्था मंदिर प्रशासक संदीप सोनी के आदेश अनुसार तत्काल प्रभाव से सुनिचित की जाति हैं ।
हाल ही में प्रशासक संदीप सोनी ने पोटोकाल के माध्यम से विभागीय अधिकारी की दर्शन व्यवस्था में परिवर्तन किया हैं, जो चरण पादुकाएं सूर्य मुखी हनुमान मंदिर तक जाते थे वे अब निर्गम दुवार पर स्थापित हो जाते हैं, इस नियम की शुरुवात प्रशासक संदीप सोनी ने अपने आप से पहल की, सबसे पहले प्रशासक संदीप सोनी ने अपनी चरण पादुकाओं को स्थापित की और संपूर्ण महाकाल मंदिर क्षेत्र में नगे पैर भ्रमण किया और व्यवस्था का जायजा लिया, कर्मचारी अधिकारी को उचित दिशा निर्देशित किया ।
महाकाल मंदिर विभागीय पोटोकाल अधिकारी ने सभी अधिकारियों परिवार वालो के चरण पादुकाएं निर्धारित स्थान पर स्थापित करवाई, अब सूर्य मुखी दुवार तक एक भी जूते चप्पल नही जाती हैं, सब कुछ साफ सुधरा व्यवथित चल रहा है ।
प्रशासक संदीप सोनी ने सबसे पहले अपनी चरण पादुकाओं को नवीनतम जगह स्थापित किया फिर अन्य विभागीय पोटोकाल अधिकारी को नवीनतम व्यवस्था के बारे में बताया ।