महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने निजी कंपनी पर ठोका 2 लाख का फाइन : news bulletin
महाकाल मंदिर सुरक्षा कंपनी क्रिस्टल पर अव्यवथा को लेकर प्रशासक संदीप सोनी ने ठोका 2 लाख का फाइन
उज्जैन / लोकेशन
महाकाल मंदिर
पंकज शर्मा पत्रकार
महाकाल शिव रात्रि को लेकर महाकाल मंदिर समिति के कार्य पुनः लगभग सभी तैयारी पूर्ण ।
विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दिव्य मंदिर को चमकाया जा रहा है और जनता की अपार की अपार संख्या को लेकर सभी तैयारी पूर्ण हैं वही निजी सुरक्षा कंपनी क्रिस्टल की तैयारी मेन पावर को लेकर जीरो हैं, महाकाल मंदिर और महाकाल लोक के कई अहम पॉइंट खाली पड़े रहते है, इसके दो करना साफ दिखाई देते है।
पहला कारण समय पर वेतन नही देना वही कम्पनी के अधिकारी का बेवजह गलत दबाव, महाशिव रात्रि के महापर्व पर देश दुनिया से लाखो की संख्या में बाबा के भक्त गण सामिल होगे और महाकाल लोक बनने के बात बाहरी दर्शन यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ ।
वही बात करे तो सुरक्षा की , सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तो निजी कंपनी क्रिस्टल अपने अनुबंध पर खरा नही उतर पा रही है, मुख्य बिंदु पर भी सुरक्षा गार्ड की कमी साफ देखी दी जाती है , महाकाल मंदिर में सुरक्षा सफाई सम्पूर्ण व्यव्स्था तीन स्पीट में होती है, सुरक्षा कंपनी के तीनो स्पीट में सुरक्षा कर्मी की कमी रहती है, संबंधित प्रभारी रोज मौखिक आदेश देते थक गए पर कंपनी के अधिकारी के कान में जूं तक नहीं रेंगी, यह तक की महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी भी निजी कंपनी क्रिस्टल के सुरक्षा कर्मी की रोज होती नित नई शिकायतो से बहुत परेशान रहते हे, यात्री खुद लिखित शिकायत कर जाते है । हर दिन कोई ना कोई घटना सुरक्षा कर्मी घटित करते रहते है जिससे महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी बहुत परेशान होते है, बाहरी यात्री , दर्शन यात्री से अमानवीय व्यवहार इनकी आदत बन सी गई है, इन सुरक्षा कर्मी का आपस में ताल मेल भी नही बैठ पा रहा है, सब एक दूसरे के आदमी को निपटा ने में लगे रहते है ।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी अनुसार फिलहाल तो महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी के दो लाख का फाइन ठोका है, मुख्य बिंदु व्यवस्था, दर्शन यात्री से अमानवीय व्यवहार और मेन पावर को लेकर रोज दिशा निर्देश दिए जा रहे है, बड़े अधिकारी संज्ञान नही लेगे तो जल्द निजी सुरक्षा कम्पनी क्रिस्टल महाकाल मंदिर में अन्य कंपनी की तरह बेन होगी ।
अन्य रोचक जानकारी के लिए बने रहे न्यूज बुलेटिन मिडिया के साथ और होते रहे अपडेट...
सभी शोसाल मिडिया फ्लैट फार्म पर सर्च करे...
news bulletin Media