आम भक्त भगवान महाकाल को कार्तिक मंडप से अर्पित करेगे जल अर्पित
*श्री महाकालेश्वर मंदिर में भक्त श्री महाकालेश्वर भगवान को जल अर्पित कर सकेंगे*
*अब पुनः कार्तिकेय मण्डप से भी भक्त श्री महाकालेश्वर भगवान को जल अर्पित कर सकेंगे*
उज्जैन /लोकेशन
महाकाल मंदिर
श्री महाकालेश्वर मंदिर के कार्तिकय मण्डप की ओर से आने वाले भक्त श्री महाकालेश्वर भगवान को जल अर्पित कर सकेंगे।
पंकज शर्मा पत्रकार
चीफ इन एडिटर
न्यूज बुलेटिन मिडिया
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा श्री महाकालेश्वर भगवान को जल अर्पित करने हेतु श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप व कार्तिकेय मंडप में व्यवस्था की गई है।
जिसमे श्रद्धालु उक्त स्थान पर लगे जल पात्र में जल अर्पित करेगे । श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित किया जल पाइप के माध्यम से मंदिर के गर्भगृह में लगे अभिषेक पात्र के माध्यम से भगवान श्री महाकालेश्वर को समर्पित होगा।
वैशाख व ज्येष्ठ मास में भगवान को शीतलता प्रदान करने के लिए मिट्टी के कलश(गलन्तिका) से ठंडे पानी की जलधारा प्रवाहित की जाती है। अब श्री महाकालेश्वर भगवान के भक्तों द्वारा भी उनका जलाभिषेक हो पायेगा ।
न्यूज मिडिया टीम