*श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न*

 

*श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन व्यवस्था के संबंध में चर्चा कर निर्णय लिया गया।*

 

*सवारी के दौरान प्रारंभ व अंत में एल.ई.डी. स्क्रीन के माध्यम से सवारी का सजीव प्रसारण किया जावेगा*

 

उज्जैन 11 जुलाई 2024। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक सायं 04ः00 बजे श्री महाकाल महालोक कंट्रोल रूम में श्री नीरज कुमार सिंह कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। 

 

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के आधिपत्य एवं स्वामित्व की भूमि कुल रकबा 0.1851 हे0 पर रेलवे स्टेशन से महाकाल तक रोपवे प्रोजेक्ट के अंतर्गत निर्माण कार्य करने का अनुमोदन किया गया। 

 

बैठक में श्री महाकालेश्वर मंदिर के पीछे स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा कराये जाने वाले फेस-1 एवं फेस-2 के कार्यों के अंतर्गत शिखर दर्शन प्रोजेक्ट एवं इमरजेंसी इंट्री ऐग्जिट के कार्य लगभग पूर्ण हो चुके हैं। उपरोक्त निर्माण कार्यों के अंतर्गत उक्त स्थल पर पूर्व में स्थापित सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे स्थल पर पानी का जमाव रहता है। साथ ही श्रद्धालुओं को आवागमन में काफी कठियानाईयों का सामना करना पड़ता है एवं श्रद्धालुओं के समक्ष मंदिर की प्रतिष्ठा का अल्पीकरण भी होकर मंदिर की छवि धुमिल होती है। आगामी श्रावण-भादौ मास 2024 में श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या, उनके सरल-सुलभ आवागमन एवं श्रद्धालुओं को मंदिर से बाहर की ओर प्रस्थान कराए जाने के लिए द्वार नंबर 10 से बड़ा गणेश मंदिर तक मार्ग का निर्माण उज्जैन विकास प्राधिकरण उज्जैन के माध्यम से कराए जाने का अनुमोदन किया गया, जिसमें अनुमानित व्यय रूपये 50 लाख का होगा। 

 

बैठक में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के बजट वर्ष 2024-25 पर चर्चा की गई, तथा संबंधित को संशोधन हेतु दिशा-निर्देश प्रदान किए गए, जिसमें श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित अलग-अलग ईकाईयों का अलग से अकाउण्ट मेंटेन कर उसका पृथकीकरण कर बजट में संशोधन के उपरांत पुनः प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। 

 

 

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति द्वारा आगन्तुक श्रद्धालुओं को सुविधाऐं प्रदान करने के उद्देश्य से मंदिर की अधिकृत वेबसाइट www.shrimahakleshwar.com के माध्यम से मंदिर की श्रद्धालुओं को आगामी श्रावण-भादों माह में सप्ताह अंत के प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को अवकाश होने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में निश्चित रूप से वृद्धि होना संभावित है। इस हेतु वस्तुस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावण-भादों माह 2024 के प्रत्येक शनिवार, रविवार एवं सोमवार को भस्मआरती ऑनलाइन पंजीयन स्थगित रखा गया है। 

 

श्रावण-भादों सवारी 2024 में प्रत्येक सोमवार को निकाली जाने वाली सवारी हेतु लाइव दर्शन प्रसारण (तीन ओर LED युक्त) रथ को सवारी के प्रारम्भ एवं अन्त भाग में चलाया जाएगा ताकि, आगंतुक श्रद्धालुओं को सवारी में बाबा महाकाल के श्री विग्रह में सुगम दर्शन सुनिश्चित हो सके। लाइव दर्शन प्रसारण 02 रथों को सवारी के साथ चलाए जाने पर सहमति व्यक्त की गइ।  

 

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित पं. सूर्य नारायण व्यास अतिथि निवास के रिनोवेशन उपरांत एवं जे.के. सीमेंट द्वारा नवनिर्मित अतिथि निवास में निर्मित कक्षों के दरो को एक समान रखने के संबंध में चर्चा की गई।  

 

बैठक में श्री महाकाल महालोक में शुटिंग/वीडियोंग्राफी कमर्शियल उपयोग हेतु प्रतिदिन के मान से शुल्क रूपये 51,000/- निर्धारित किया गया। 

 

बैठक में श्रावण-भादौ मास 2024 में श्री महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए दर्शन व्यवस्था निम्नानुसार निर्धारित की गई :- 

*सामान्य श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था :-* श्री महाकालेश्वर मंदिर में आगंतुक सामान्य श्रद्धालुओं के सरल-सुलभ दर्शन की व्यवस्था हेतु प्रवेश त्रिवेणी संग्रहालय के समीप से - नंदीद्वार - श्री महाकाल महालोक - मानसरोवर भवन - फेसेलिटी सेंटर 01 - टनल मंदिर परिसर - कार्तिक मण्डपम - गणेश मण्डपम से भगवान श्री महाकालेश्वर जी के दर्शन करेंगे साथ ही भारत माता मंदिर की ओर से प्रशासनिक कार्यालय के सम्मुख से आने वाले श्रद्धालु शंख द्वार से मानसरोवर भवन में प्रवेश कर - फेसेलिटी सेंटर 01 - टनल मंदिर परिसर - कार्तिक मण्डपम - गणेश मण्डपम से दर्शन उपरांत निर्गम द्वार (निर्माल्य द्वार) अथवा नवीन आपातकालीन निर्गम द्वार से सीधे बाहर की ओर प्रस्थान करेंगे। 

 

*शीघ्र दर्शन (रु. 250/-)* टिकिटधारी श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्थाः- द्वार नंबर 04 के रास्ते - विश्रामधाम - रेम्प - सभामण्डपम् होते हुए - गणेश मण्डपम् से भगवान श्री महाकालेश्वर जी के दर्शन करेंगे। द्वार नम्बर 01 के रास्ते - फेसेलिटी सेन्टर 01 - व्यूकटर  के रास्ते  - मंदिर परिसर  - कार्तिक मंडपम - गणेश मंडपम् से भगवान श्री महाकालेश्वर जी के दर्शन करेंगे। दर्शन उपरांत निर्गम द्वार (निर्माल्य द्वार) अथवा नवीन आपातकालीन निर्गम द्वार से मंदिर से बाहर की ओर प्रस्थान करेंगे। 

 

*कावड़ यात्रियों की दर्शन व्यवस्था :-* श्री महाकालेष्वर मंदिर में श्रावण-भादौ मास में अत्यधिक संख्या में कावड़ यात्रियों का आगमन बाबा महाकाल को जल अर्पण करने के लिए होता हैं। आगन्तुक कावड़ यात्रियों को पूर्व सूचना दिए जाने पर शनिवार, रविवार, सोमवार को छोड़कर द्वार नंबर 04 से प्रवेश दिया जाकर विश्रामधाम- रेम्प- सभा मण्डपम् में जल पात्र के माध्यम से बाबा महाकाल को जल अर्पण करने की व्यवस्था निर्धारित रहेगी एवं द्वार नम्बर 01 के रास्ते - फेसेलिटी सेन्टर 01 - टनल  के रास्ते  - मंदिर परिसर - कार्तिक मंडपम - गणेश मंडपम् से भगवान श्री महाकालेश्वर जी को जल अर्पण करेंगे। ऐसे कावड़ यात्री जो बिना किसी पूर्व सूचना के सीधे मंदिर पहुंचते है अथवा शनिवार, रविवार, सोमवार को कावड़ लेकर पधारते है उक्त कावड़ यात्रियों की दर्शन व्यवस्था सामान्य श्रद्धालु की भांति निर्धारित रहेगी। उक्त कावड़ यात्री  कार्तिक मण्डपम् में लगे जल पात्र में जल अर्पण करेंगे । शनिवार, रविवार, सोमवार को किसी भी कावड़ संघ को अनुमति अथवा विशेष द्वार से प्रवेश करने की सुविधा प्राप्त नहीं होगी। 

 

*भस्मार्ती में पंजीयनधारी श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था :-* श्रावण-भादौ मास 2024 के उपलक्ष्य पर भस्मार्ती में पंजीयनधारी श्रद्धालुओं के प्रवेश संबंधी व्यवस्था मानसरोवर भवन एवं द्वार नंबर 01 से निर्धारित रहेगी। 

 

*चलित भस्मार्ती दर्शन व्यवस्था :-* श्रावण-भादौ मास 2024 में प्रचलित व्यवस्था अनुसार अवंतिका द्वार से भस्मार्ती में चलित दर्शन की व्यवस्था निर्धारित रहेगी, भस्मार्ती के दौरान आगंतुक श्रद्धालु कार्तिकेय मण्डपम् की अंतिम तीन पंक्तियों से चलित भस्मार्ती दर्शन कर सकेंगे। 

 

*विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट अतिथियों की दर्शन व्यवस्था :-* श्रावण-भादौ मास 2024 के उपलक्ष्य पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में आगंतुक विशिष्ट/अतिविशिष्ट श्रद्धालु नीलकण्ठ मार्ग से होते सत्कार कक्ष में पहुंचेंगे तदुपरांत निर्माल्य द्वार से मंदिर में प्रवेश कर सूर्यमुखी द्वार के रास्ते नगाड़ा गेट से नंदी मण्डपम्/गणेश मण्डपम् के प्रथम बैरिकेट से भगवान श्री महाकालेश्वर जी के दर्शन करेंगे एवं दर्शन उपरांत पुनः इसी मार्ग से बाहर की ओर प्रस्थान करेंगे। 

 

*पुजारी/पुरोहित/मीडियाकर्मियों के प्रवेश मार्ग की व्यवस्था :-* श्रावण-भादौ मास 2024 के उपलक्ष्य पर श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी, पुरोहित एवं मीडियाकर्मी बड़ा गणेश मंदिर के समीप वाली गली से द्वार नंबर 04 से मंदिर में प्रवेश कर विश्राम धाम, रेम्प के रास्ते सभामंडप होते हुए प्रवेश करेंगे।

 

 

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, महापौर उज्जैन नगर पालिक निगम श्री मुकेश टटवाल, प्रशासक एवं सचिव श्री मृणाल मीना, महंत पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा श्री विनित गिरी जी महाराज, अशासकीय सदस्य पुजारी प्रदीप गुरू, श्री राजेन्द्र शर्मा (गुरू), पुजारी श्री राम शर्मा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री अनुकुल जैन, आयुक्त नगर निगम उज्जैन श्री आशीष पाठक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी उज्जैन विकास प्राधिकरण श्री संदीप सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत राठौर इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे।

 

पंकज शर्मा पत्रकार

news bulletin 24X7

9522225666

न्यूज़ सोर्स : news bulletin 24X7