सावन माह को लेकर तैयारीयों में जुटी सफाई कंपनी आधुनिक मशीन व नए उपकरणों से होगी विशेष सफाई
सावन माह को लेकर तैयारीयों में जुटी सफाई कंपनी आधुनिक मशीन व नए उपकरणों से होगी विशेष सफाई
उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रवण भादो मास दिनांक 22 जुलाई 2024 से प्रारंभ होकर दिनांक 2 सितंबर 2024 तक माना जाएगा श्रवण भादो मास में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन भगवान श्री महाकालेश्वर जी के दर्शन हेतु पुणे निश्चित रहता है जिसको लेकर महाकाल मंदिर उज्जैन में आउटसोर्स कंपनी के० एस० एस० की नए मैनेजर ध्रुमिल नायक सुपरवाइजर और कर्मचारी कड़ी मेहनत कर सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को
चार चांद लगा रहे हैं।
युद्ध स्तर में चल रही है सफाई की व्यवस्था आधुनिक तकनीकी से चल रही मंदिर की सफाई
कंपनी के द्वारा जगह-जगह पर मंदिर में आधुनिक मशीन, नए उपकरणों और सफाई कर्मचारी में बढ़ोतरी कर मंदिर के विशेष मार्गो से लेकर नंदीहाल तक मक्खी मुक्त एवं अत्यधिक सफाई की व्यवस्था की है वहीं डस्टबिन बढ़ा दिए गए हैं। कर्मचारियों को निर्धारित प्वाइंटों पर तैनात कर दिए गए हैं जिससे कि मंदिर परिसर में गंदगी नजर नहीं आ रही है कर्मचारी नियमों का पालन एवं कंपनी के आदेशों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन कर रहे हैं और कर्मचारियों का कहना है कि हमें कंपनी द्वारा सही समय पर वेतन प्रदान की जा रही है जिससे हमारा हौसला बुलंद है और हम बाबा महाकाल की सेवा मे और अधिक मेहनत कर सफाई व्यवस्था में चार चांद लग रहे हैं।
महाकाल मंदिर प्रशासक मृणाल मीणा के माथे पर व्यक्ति ने किया तिलक का लेप, नाराजगी जताते हुए बताया सुरक्षा व्यवस्था में अचूक
वही श्री महाकालेश्वर मन्दिर की सुरक्षा एजेंसी पर कलेक्टर हुए सख्त,कई बार नोटिस थमाने के बाद भी व्यवस्था नहीं सुधरी, दर्शन के बाद सुरक्षा व्यवस्था में अनियावता पाई जाने पर प्रशासक मृणाल मीणा ने जताई नाराजगी, क्रिस्टल कंपनी के सुपरवाइजर को हटाने का मोखिक आदेश
सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात मंदिर में क्रिस्टल कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा लगातार बढ़ती जा रही अनियमितताओं को देखते हुए मंदिर में दर्शन के बाद बड़ा गणेश से हरसिद्धि मार्ग पर चलते समय मंदिर प्रशासक मृणाल मीणा के माथे पर तिलक का लेप किया जिसको लेकर नाराज की जताई वहीं प्रशासक ने कहा कि बाहर खडे तिलक लगाकर दर्शनार्थीयो को लूटते हैं जिन्हें सुरक्षा कर्मियों द्वारा मंदिर सीमा से बाहर करने का आदेश है परंतु पालन नहीं किया जा रहा है। वही अनियमितता पर पॉइंट पर तैनात सिक्योरिटी सुपरवाइजरों को तत्काल मौखिक आदेश के तहत हटाने की कार्रवाई की गई।