*विजया दशमी पर्व पर भगवान महाकाल की सवारी राजसी ठाट-बाट से निकाली गई*


उज्जैन / लोकेशन
पंकज शर्मा 
चीफ़ इन एडिटर 
News bulletin 

प्रतिवर्ष परंपरानुसार इस वर्ष भी विजयादशमी पर्व (दशहरा) मनाया गया।


12 अक्‍टूबर को सायं 04 बजे विजयादशमी पर्व पर भगवान श्री महाकाल की सवारी राजसी ठाट-बाट के साथ निकाली गयी।

सवारी के पूर्व सभा मंडप में मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री गणेश धाकड़, सहायक प्रशासक श्री मूलचंद जूनवाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आर.के.तिवारी, श्री आर.पी.गहलोत, मंदिर के पुजारी व पुरोहितो ने पालकी को नगर भ्रमण की ओर रवाना किया।


पालकी जैसे ही श्री महाकालेश्‍वर मंदिर के मुख्‍य द्वार पर पहुंची मध्‍य प्रदेश सशस्‍त्र पुलिस बल के जवानों के द्वारा पालकी में विराजित भगवान श्री मनमहेश को सलामी दी गई।

भगवान श्री मनमहेश का दर्शन लाभ सवारी मार्ग में दोनों ओर खडे श्रद्धालुओं ने लिया।

वर्ष में एक बार नये शहर में भ्रमण पर जाने वाली भगवान श्री महाकालेश्‍वर जी की सवारी श्री महाकालेश्‍वर मंदिर से पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, छोटा सराफा, सतीगेट, कंठाल, नई सडक, दौलत गंज, मालीपुरा, देवास गेट, चामुण्‍डा माता चौराहा से ओव्‍हर ब्रिज से फ्रीगंज टावर, शहीद पार्क, माधव नगर चिकित्‍सालय के सामने पुलिस कंट्रोल रूम होती हुई दशहरा मैदान पहुंची। दशहरा मैदान पर कलेक्टर श्री नीरज सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा द्वारा पालकी का स्वागत कर पूजन किया गया। 

सवारी मार्ग में श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह पर श्री महाकालेश्‍वर भगवान का स्‍वागत किया गया। 

दशहरा मैदान पर श्री नीरज सिंह कलेक्‍टर एवं अध्‍यक्ष श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति के द्वारा रजत पालकी में विराजमान भगवान श्री मनमहेश एवं शमी वृक्ष का पूजन किया गया। इस दौरान श्री प्रदीप शर्मा पुलिस अधीक्षक, श्री गणेश धाकड़ प्रशासक श्री महाकालेश्वर  मंदिर प्रबंध समिति आदि उपस्थित थे। 

पूजन के पश्‍चात वापसी में  नए मार्ग दशहरा मैदान से श्रीगंगा होटल के समीप वाले मार्ग से देवास रोड के रास्ते, तीन बत्ती चौराहा, से माधव क्लब रोड होते हुए धन्नालाल की चाल से लोकनिर्माण विभाग कार्यालय के सम्मुख से फ्रीगंज ओवर ब्रिज के रास्ते संख्याराजे धर्मशाला, देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज चौरहा, इंदौर गेट, गदापुलिया, हरिफाटक ब्रिज, बेगमबाग से कोट मोहल्ला चौराहे के रास्ते पुनः श्री महाकालेश्वर मन्दिर पहुची । 
 
 *श्री महाकालेश्‍वर मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं को श्री महाकालेश्‍वर भगवान के श्री होल्‍कर (मुखारविंद) स्‍वरूप में दर्शन हुए।*


*कार्तिक एवं अगहन(मार्गशीर्ष)माह में श्री महाकालेश्‍वर भगवान जी की सवारी निकाली जावेगी*

 श्री महाकालेश्वर भगवान की कार्तिक एवं अगहन(मार्गशीर्ष) माह के सोमवार को निकलने वाली श्री महाकालेश्वर भगवान की सवारियॉ क्रमशः प्रथम सवारी सोमवार 04 नवम्‍बर, द्वितीय सवारी 11 नवम्‍बर, तृतीय सवारी 18 नवम्बर तथा शाही सवारी 25 नवम्बर 2024 को निकाली जावेगी।
 हरिहर मिलन की सवारी गुरुवार 14 नवम्बर 2024  को निकाली जावेगी।

News World Bulletin

न्यूज़ सोर्स : News World Bulletin