हरि हर मिलन समारोह में पटाखे और हिंगोट चलने पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा जिला कलेक्टर उज्जैन नीरज सिंह ने लगाया प्रतिबंध news bulletin World
लोकेशन / उज्जैन जिला कलेक्टर
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी उज्जैन श्री नीरज कुमार सिंह ने हरि हर मिलन समारोह में पटाखे और हिंगोट चलने पर पूर्णत प्रतिबंध लगाया
उज्जैन / लोकेशन
पंकज शर्मा पत्रकार
चीफ इन एडिटर
news World bulletin
उज्जैन कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नीरज कुमार ने हरिहर मिलन समारोह के दौरान पटाखे और हिंगोट पर पूर्णत प्रतिबंध लगाया है इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि इस प्रकार की कार्रवाई करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करना सुनिश्चित करें .
इस संबंध में सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और पुलिस को निर्देशित किया है कि आदेश का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जावे|
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा की कुछ वर्षों में हरिहर मिलन समारोह के दौरान हिंगोट और पटाखे चलाने पर कई लोग घायल होने की घटनाएं हुई है आमजन की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरिहर मिलन समारोह में पटाखे और हिंगोट पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी
हर साल की तरह इस साल भी धूम धाम से निकलेगी सवारी, भगवान श्री महाकाल राजसी ठाठ बाठ के साथ हरि से मिलने जायेंगे, प्रशासन की तैयारी पूर्ण, कैमरों के माध्यम से रखी जाएगी सब पर पेनी नजर...
News world bulletin
Pankaj sharma पत्रकार