भारत देश में साइबर ठगो का नया कारनामा उज्जैन पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

 

उज्जैन / पंकज शर्मा पत्रकार 

चीफ इन एडिटर

news bulletin 

 

 

इन दिनों भारत देश में साइबर ठगो का नया कारनामा सामने आ रहा हे, देश में देव उठनी ग्यारस यानी छोटी दीपावली के बात शादी का समारोह चालू हो गया हैं, रीति रिवाज अनुसार अपने पुत्र पुत्रियों की शादी करवाने में लगे हे वही साइबर ठग भी सक्रिय हो गए हैं, ये ठग शादी का आमंत्रण सोशल मीडिया के माध्यम से अपने टारगेट को भेज देते हे और जैसे ही आमंत्रण पत्र डाउनलोड हो जाता है वैसे ही आपके खाते से मनी बैलेंस छू मंतर हो जाता हे जिसक तत्काल संबंधित बैंक द्वारा आपके मोबाइल no पर मेसेज आ जाता हैं इसी तारतम्भीय में आज उज्जैन पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

 

 

उज्जैन पुलिस ने आज एडवाइजरी जारी कर साइबर ठगो से बचने का उपाय बताया हैं, शादी के आमंत्रण को डाउनलोड ना करें, अनजान no से आने वाले आमंत्रण को नजर अंदाज कर डिलीट कर देवे, किसी भी तरह की सायबर ठगी होने पर तत्काल पुलिस को अवगत करवाए ।

 

शादी आमंत्रण को डाउनलोड ना करें... अनजान no से किसी भी आमंत्रण को स्वीकार ना करें, इस की सूचना तत्काल संबंधित थाने को अवगत कर शिकायत दर्ज करे 

 

News bulletin 

9522225666

न्यूज़ सोर्स : news bulletin world