महाकाल मंदिर में रजत पालकी आई : भक्त द्वारा गुप्त दान में दी रजत पालकी
महाकाल मंदिर में रजत पालकी का पूजन अर्चन कर दान की गई
उज्जैन / लोकेशन महाकाल मंदिर
भगवान श्री महाकाल के पुरोहित भावेश व्यास और लोकेश व्यास की प्रेरणा से छत्तीसगढ़ भीलाई के परम भक्त ने रजत पालकी पूजन अर्चन कर दान दी ।
आज भिलाई के भक्त ने भगवान श्री महाकालेश्वर को रजत मंडित पालकी अर्पित की जिसमें चांदी का वजन 21 किलो, ये रजत पालकी उज्जैन में ही 100 दिनों में तैयार की गई, जिसमे मजबूती का बखूबी ख्याल रखा गया हैं ।
महाकाल मंदिर समिति के अध्यक्ष / जिला कलेक्टर नीरजसिंह, महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ की उपस्थित में बाबा की रजत पालकी का महाकाल पंडित पुरोहित ने विधि विधान के साथ पूजन अर्चन करवाया ।
इस शुभ अवसर पर महाकाल मंदिर समिति के सहायक प्रशासक प्रतीक त्रिवेदी जी, समिति के सदस्य राम गुरु, प्रशासक निजी पिए प्रशांत जी, मंदिर समिति प्रभारी अधिकारी राकेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे ।