श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रसाद ए.टी.एम. वेंडिंग मशीन से श्रद्धालु प्रसाद ले सकेंगे
श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रसाद ए.टी.एम. वेंडिंग मशीन से श्रद्धालु प्रसाद ले सकेंगे
उज्जैन / राजनीति मर्म
पंकज शर्मा पत्रकार
उज्जैन में ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर लड्डू प्रसाद वेंडिंग एटीम के माध्यम से श्रद्धालुओं को प्रसाद सुविधापूर्वक प्राप्त होगा।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे.पी. नड्डा द्वारा लड्डू प्रसाद वैंडिंग ए. टी.एम. मशीन का शुभारंभ किया गया था।
महाकाल मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने मीडिया से चर्चा कर बताया कि लड्डू प्रसाद वेंडिंग एटीम मशीन द्वारा क्यूआर कोड स्कैन कर पेमेंट करने के उपरांत प्रसाद के कूप से लड्डू का पैकेट मशीन से बाहर निकलेगा। मंदिर समिति ने कोयंबटूर की 5G टेक्नोलॉजी कंपनी द्वारा यह ऑटोमेटिक मशीन ली गई है।
महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के द्वारा मशीन हेतु की जा रही प्रक्रिया के दौरान श्री महाकालेश्वर भगवान के भक्त द्वारा गुप्त दान में लड्डू प्रसाद वैंडिंग मशीन देने की मंशा जाहिर की गई। जिसे प्रबंध समिति द्वारा सहर्ष स्वीकार किया गया।
इस मशीन के द्वारा 100 ग्राम 200 ग्राम और 500 ग्राम लड्डू के पैकेट श्रद्धालु प्राप्त कर सकेंगे। मशीन की लागत अनुमानित रुपये 02 लाख 50 हज़ार है
यह हाईटेक सुविधा देश के किसी भी अन्य मंदिर में फिलहाल उपलब्ध नहीं है।