बस-डंपर की भिड़ंत में 20 बच्चे घायल..
जयपुर | राजस्थान के भरजपुर जिले के नदबई में बुधवार सुबह स्कूल बस और डंपर की भिड़त हो गई। हादसे में 20 से अधिक बच्चे घायल हो गए। इनमें से कई बच्चों के सिर फट गए तो कई को फैक्चर भी हुआ है। हादसे में बस का चालक भी गंभीर रूप घायल है। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों घायलों को सरकारी असपताल भिजवाया। बस चालक को गंभीर हालत में भरतपुर रेफर किया गया है। बच्चों का इलाज आरबीएम अस्पताल में चल रहा है।
हादसे की सूचना पर भरतपुर जिला कलेक्टर आलोक रंजन और एसपी श्याम सिंह अस्पतला पहुंचे और घायल बच्चों से मिले। उन्होंनेआरबीएम अस्पताल प्रबंधन को बच्चों का बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए।इस मामले में स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल, भयानक सर्दी के कारण जिला कलेक्टर ने स्कूलों का अवकाश घोषित कर रहा है। इसके बाद भी स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों को पढ़ाई के लिए बुलाया जा रहा था। अब कलेक्टर ने इस पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर आलोक रंजन ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ने पर स्कूल की मान्यता भी रद्द की जा सकती है।