नमो मेडिकल कॉलेज में रेगिंग के मामले में 4 सीनियर डॉक्टर सस्पैंड
अहमदाबाद | शहर के मणिनगर क्षेत्र स्थित नरेन्द्र मोदी मेडिकल कॉलेज के 4 सीनियर डॉक्टरों को रेगिंग के मामले में सस्पैंड कर दिया गया है| आरोप है कि सीनियर डॉक्टर जूनियर डॉक्टरों का रेगिंग कर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे| इतना ही नहीं एक सप्ताह तक नहाने पर रोक और एक ही प्रिस्क्रिप्शन 700 दफा लिखवाते थे और अभद्र शब्दों का उपयोग करते थे| अभिभावकों की शिकायत के आधार पर आखिरकार 4 सीनियर डॉक्टरों को सस्पैंड कर दिया गया है| जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद के मणिनगर क्षेत्र के नरेन्द्र मोदी मेडिकल कॉलेज में सर्जरी विभाग के प्रमुख आशीष पटेल से पीड़ित विद्यार्थियों ने रेगिंग के बारे कई बार शिकायत की| लेकिन आशीष पटेल के उनकी शिकायत नजरअंदाज करने पर पीड़ित विद्यार्थियों के अभिभावकों ने डीन दीप्ति शाह से शिकायत की| उन्होंने कहा कि कॉलेज में सीनियर डॉक्टर जूनियर डॉक्टरों को परेशान और प्रताड़ित कर रहे हैं| जूनियर्स नहीं माने तो उन्हें 8 दिन तक न नहाने और एक प्रिस्क्रिप्शन 700 बार लिखने को कहा गया| अभिभावकों ने यह भी कहा कि सीनियर डॉक्टर अभद्र भाषा का भी प्रयोग कर रहे थे| इस मामले में अभिभावकों की शिकायत को ध्यान में रखते हुए जांच की गई| इसके बाद जांच रिपोर्ट और सबूतों को देखते हुए 4 सीनियर डॉक्टरों को सस्पेंड कर दिया गया है| जानकारी के मुताबिक डॉ. व्रज वघानी को दो साल के लिए, डॉ. शिवानी पटेल को 1 साल के लिए और 2 अन्य डॉक्टरों को 28 दिनों के लिए निलंबित किया गया है| जिनमें एक महिला डॉक्टर भी शामिल है|