10 का सिक्का डालो, मजबूत कपड़े की कैरी बैग पाओ
जयपुर । जयपुर हैरिटेज क्षेत्र में खरीददारी करने जाते समय अगर घर से या दफ्तर से थेला लाना भूल गये हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है । हैरिटेज निगम आपकी सहूलियत के लिए अब कपड़ेे के कैरी बैग की ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीनें लगा रहा है। ऐसी पहली मशीन का संचालन बड़ी चौपड़ पर मनिहारी पुरोहित जी का कटला के गेट नं. 3 पर शुरू हो गया है। इस मशीन में आपको 10 रू. का सिक्का डालना होगा, 1,2 व 5 रू. के सिक्के भी मशीन द्वारा स्वीकार किये जाते हैं। सिक्का डालते ही आपको मशीन से कपड़े का एक मजबूत थेला मिल जायेगा। इसमें आप 10 किलो सामान आसानी से लेकर जा सकते हैं।हैरिटेज निगम महापौर श्रीमती मुनेश गुर्जर ने मशीन में 10 रू. का सिक्का डालकर इस सुविधा का विधिवत शुभारंभ किया।
इस अवसर पर श्रीमती गुर्जर ने कहा कि पॉलीथिन से फैलने वाले कचरे से शहरवासियों को बचाने व शहर को अधिक स्वच्छ — सुंदर बनाने की मुहिम के तहत यह मशीन लगाई गई है । वेंडींग मशीन की कीमत 98 हजार रूपये है व कंपनी ने तीन साल के रखरखाव का अनुबंध जयपुर नगर निगम हैरिटेज से किया है। यह मशीन आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने सामाजिक सरोकार के तहत उपलब्ध कराई है।श्रीमति गुर्जर ने कहा कि जयपुर नगर निगम हैरिटेज भविष्य में 5 मशीने चारों जोन की सब्जी मंडियों के पास लगायेगा। उन्होंने जनता से अपील की है कि कपड़े के थेले का अधिक से अधिक उपयोग करें, घर या दफ्तर से बाजार जाते समय थेला अपने वाहन में हमेशा साथ रखें व इसका इस्तेमाल आदत में लायें ।