हरियाणा में 3 फरवरी तक 88 प्रतिशत विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन हो चुका है। राज्य में 15 से 18 आयु वर्ग की कैटेगरी में छह लाख 18 हजार 932 विद्यार्थी है। जिनमें से पांच लाख 46 हजार 235 छात्रों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। 72 हजार 697 विद्यार्थियों का टीकाकरण होना अभी बाकी है। 99 प्रतिशत विद्यार्थियों के टीकाकरण के साथ गुरुग्राम, महेन्द्रगढ़, यमुनानगर संयुक्त रूप से प्रदेश में पहले स्थान पर है। जबकि फरीदाबाद व रेवाड़ी में 98 फीसदी विद्यार्थियों को वैक्सीन लग चुकी है। दोनों जिले प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। वहीं नुंह-मेवात में अभी तक सिर्फ 58 फीसदी छात्राओं को वैक्सीन की डोज लगी है। सिरसा जिला प्रदेश में विद्यार्थियों के वैक्सीनेशन में 15वें पायदान पर है। यहां 36 हजार 540 में से 31 हजार 458 छात्रों को वीरवार तक वैक्सीन लग चुकी है।