महाकाल मंदिर प्रेस कवरेज व्यवस्था
जनादेश की आवाज मीडिया प्रवक्ता समूह समाचारउ उज्जैन। पंकज शर्मा महाशिवरात्रि पर्व पर पत्रकारों के कवरेज की व्यवस्था* 1 . सभी सम्माननीय पत्रकार को कवरेज हेतु प्रवेश उनके संस्थान के परिचय-पत्र के आधार पर दिया जायेगा। प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अपने-अपने संस्थान के परिचय-पत्र साथ रखकर कवरेज के लिये आयेंगे।इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया को जनसम्पर्क की सूची अनुसार ही प्रवेश की अनुमति रहेगी। अन्य पोर्टल चलाने वाले व्यक्तियों को अनुमति नहीं रहेगी। 2 . पार्किंग निर्धारित व्यवस्था के अनुसार पत्रकारों को हरसिद्धि पाल पर अपने वाहनों की पार्किंग करना होगी। इसके बाद बड़ा गणेश वाली गली से अन्दर प्रवेश करेंगे व 4 नम्बर गेट से मन्दिर में प्रवेश होगा। 3 . पत्रकारों को दर्शन के लिये स्लॉट निर्धारित किया गया है। इसमें 1 मार्च को दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक पत्रकार इसी मार्ग से होते हुए दर्शन के लिये जा सकेंगे। कवरेज हेतु पत्रकार किसी भी समय जा सकेंगे । 4 . दो मार्च को दोपहर की भस्म आरती के समय में प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मन्दिर में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। मीडिया को फोटो एवं वीडियो कवरेज मन्दिर प्रबंध समिति के फोटोग्राफर एवं जनसम्पर्क की ओर से तुरन्त उपलब्ध कराया जायेगा।व्यवस्था में सहयोग की अपेक्षा के साथ सादर सूचनार्थ
मीडिया प्रवक्ता समूह से पत्रकार पंकज शर्मा