उज्जैन में बोरहा समाज की महिला ने आज प्रेस वार्ता लेकर आप बीती सुनाई
बोराह समाज की महिला ने आज मीडिया से चर्चा कर अपनी आपबीती बताई।
मुझे आए दिन जान से मारने की धमकी दी जाती हैं, मुझे मेरी बच्ची और माता को कुछ भी हुवा तो आरोपी यही रहेंगे ।
मुझे झूठे 307 की धारा में फसाकर खारा पुलिस से सेटिंग कर फसाया और जेल भेज कर मेरे मकान के cctv केमरे पलडा कर मकान के ताले तोडे और सारा समान लूट कर ले गए ।
मकान का सारा समान लूट कर उसे न्यायालय स्टे के बावजूद तोड़ा और अब निर्माण कर रहे हैं ।
में सभी के पास कई थाने से लेकर कलेक्टर आईजी के न्याय की गुहार लगाई पर सब ने एक दूसरे के पास पहुंचाया पर किसी एक ने भी कार्यवाही नही की ।
आए दिन मुझे मेरे परिवार को जन से मारने की धमकी मिलती है हम सिर्फ शिकायती आवेदन देते है पर पुलिस कोई एक्सन नही लेती अब आप बताए जाऊ तो कहा जाऊ....
मीडिया प्रेस वार्ता में ये कही प्रमुख बाते....
नन्ही बच्ची और ममी के साथ मीडिया से चर्चा करने पहुंची पीड़ित महिला...
अपने ऊपर घटित सारी घटनाओं को बे बाग तरीके से पत्रकारों के सामने रखी और सभी प्रश्नों के उत्तर दिए और प्रशासन की कार्य प्रणाली पर कई सवाल खड़े किए...
0. न्यायाल का स्टे ऑर्डर को नही मानती ujjaian, स्टे आडर के बाउजूत हमारा मकान किया गया भूमिगत अब निर्माण कार्य चल रहा है ।
1. मामा की बहनों की फजियत
लाडली बहाना योजना पर किए सवाल खड़े...
2. फिर उज्जैन शहर में भूमाफियाओं का आतंक
बोरा समाज की महिला ने प्रेस वार्ता लेकर बताई आप बीती...
3. उज्जैन कलेक्टर से लेकर उज्जैन sp, dig और ig सब के पास याचिका की पर कोई कार्यवाही नही हो पाई, सब हमको घुमाते है,
4. हर रोज मिलती है जान से मारने की धमकी...
5. हम बेसहारा है कोई पूछने वाला नहीं है, जब ही हमारे मकान पर कब्जा कर हमे जेल में डलवा दिया ।
6. झूठे बेबुनियाद केश में जबरन खारा कुवा पुलिस द्वारा फसाया गया...