प्रत्येक उपखंड का एक फीडर बनेगा आदर्श-निर्वाण
अजमेर । अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक एन एस निर्वाण ने अभियंताओं को निर्देश दिए हैं कि वे प्रत्येक उपखण्ड में एक फीडर को आदर्श बनाने के लिए काम करें। इन फ़ीडर्स पर उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो और राजस्व लक्ष्यों की सम्पूर्ण प्राप्ति हो। अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक एन एस निर्वाण ने उदयपुर वृत्त के कनिष्ठ अभियंताओं की बैठक ली।
उन्होंने विभागीय लक्ष्य की प्राप्ति के साथ ही अभियंताओं की समस्याओं को भी सुन कर निराकरण का भरोसा दिलाया। बैठक में सभी कनिष्ठ अभियंताओं से व्यक्तिश: संवाद किया गया। बैठक में कनिष्ठ अभियंताओं के कर्तव्य और अधिकारों से संबंधित बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गइ। प्रबंध निदेशक निर्वाण ने उदयपुर वृत में उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने एवं उपखंड के एक फीडर को आदर्श फीडर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन आदर्श फ़ीडर्स पर जीरो एक्सीडेंट केस हो कम से कम ट्रिपिंग आए तथा टी एण्ड डी लॉस दहाई के अंक से नीचे रहें। पूरे फीडर पर सभी मीटर चालू रहें और उपभोक्ताओं की सभी समस्याओं का समाधान त्वरित गति से किया जाए। प्रबंध निदेशक ने सभी कनिष्ठ अभियंताओं को बिना किसी दबाव के कार्य करने के लिए कहा।बैठक में निर्बाध विद्युत आपूर्ति टी एण्डी लॉस राजस्व वसूली मोबाईल नंबर अपडेशन निगम कर्मचारियों के द्वारा कार्यस्थल पर कार्य करते समय सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने जले हुए ट्रांसफार्मरस को 48 घंटे में बदलने डिफेक्टिव मीटर्स को दिसम्बर 2022 के अंत तक बदलने उपभोक्ताओं को कनेक्शन समय पर जारी करने शट-डाउन उचित माध्यम (ऊर्जा मित्रा एप) से लेने मीटर बॉक्स से मीटर कवर करने आइडल जीएसएस का रख-रखाव एवं संचालन हाई रिस्क पाईण्ट कन्जूमर इनडेक्सिंग से संबंधित बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई।