त्वेहारो को लेकर प्रशसनिक दिशा निर्देश जारी
होली एवं रंग पंचमी, शब ए बारात, गुड़ी पड़वा, विक्रमोत्सव आदि पर्वों की व्यवस्थाओं एवं सावधानियों को लेकर दिशा-निर्देश जारी
उज्जैन । पंकज शर्मा
17 मार्च को तीज तवोहर के प्रशासनिक दिशा निर्देश जारी
उज्जैन । होली, रंग पंचमी, शब ए बारात, गुड़ी पड़वा, विक्रमोत्सव आदि पर्वों को लेकर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह द्वारा दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।
इनमें हरे वृक्ष नहीं काटने, जबरदस्ती रंग नहीं लगाने, चंदा वसूली नहीं करने, मोटर सायकल व दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी न बैठाने की हिदायत दी गई है।
एडीएम संतोष टैगोर ने जानकारी देते हुए बताया कि नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई, पानी, प्रकाश आदि की समस्त व्यवस्था, जिन मार्गों से गेर निकलेगी उन मार्गों पर पेचवर्क करने के लिये नगर निगम को निर्देशित किया गया है। धुलेंडी, रंग पंचमी के त्यौहारों के अवसर पर नियमानुसार शराब की दुकान बन्द रखने के लिये कहा गया है।
पर्वों पर निकलने वाली गेर एवं ध्वज चल समारोह, जुलूस के संचालकों की पृथक से बैठक लेकर उन्हें दिशा-निर्देश दिये जायेंगे। शीतला माता मन्दिरों पर पूजा के दिवस में मन्दिरों पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने व आवश्यक सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिये गये हैं।
होली के दिन दोपहर 12 बजे तथा रंग पंचमी के दिन दोपहर 2 बजे अतिरिक्त जल प्रदाय करने के लिये नगर निगम को निर्देशित किया गया है। शिप्रा नदी के घाट पर पर्व स्नान के लिये जाने वाले लोगों को डूबने से बचाने के लिये तैराक दल तैनात करने के लिये होमगार्ड को निर्देश दिये गये हैं।