भोपाल आगमन के बाद राष्ट्रपति महोदय राजभवन के लिए रवाना हुए
जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचार
पंकज शर्मा / भोपाल कार्यलय न्यूज़ बुलेटिन 24x7 लाइव
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद धर्मपत्नी सविता कोविंद के साथ आज तीन दिवसीय मध्यप्रदेश प्रवास पर भोपाल पहुंचे। विमानतल पर Governor MP मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan ने राष्ट्रपति कोविंद की अगवानी की तथा पुष्प-गुच्छ भेंटकर उनका आत्मीय स्वागत किया।
राष्ट्रपति की धर्मपत्नी (प्रथम महिला) सविता कोविंद का भी स्वागत किया गया। राष्ट्रपति अगवानी के लिए नियुक्त मिनिस्टर इन वेटिंग, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री Bhuppendra Siingh , सांसद विष्णु दत्त शर्मा और अन्य जन-प्रतिनिधि भी विमानतल पर उपस्थित थे। भोपाल आगमन के बाद राष्ट्रपति महोदय राजभवन के लिए रवाना हुए।अगवानी के समय उपस्थित महत्वपूर्ण जन-प्रतिनिधि और अधिकारी विमानतल पर स्वागत के लिए वित्त मंत्री Jagdish Devda , मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री भारत सिंह कुशवाह, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक कृष्णा गौर, विधायक विष्णु खत्री, विधायक प्रदीप पटेल के अलावा मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना, कमिश्नर भोपाल गुलशन बामरा, मेजर जनरल धीरज मोहन, कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया, पुलिस कमिश्नर भोपाल मकरंद देउस्कर भी उपस्थित थे।