उज्जैन में भीषण आग, कुछ ही मिनटों में जलकर खाक
पवन शर्मा
ब्यूरो चीफ उज्जैन
उज्जैन। ज्योति नगर स्थित विद्युत वितरण कंपनी के विद्युत ट्रांसफार्मर सेंटर और स्टोर में बुधवार को ब्लास्ट के साथ भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कई किलोमीटर दूर तक इसका धुआं देखा गया।बताया जा रहा है कि घटना ट्रांसफार्मर की मरम्मत के दौरान संभवत शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का दशहरा मैदान क्षेत्र स्थित ज्योति नगर विद्युत परिसर है। यहाँ विद्युत ट्रांसफार्मर के वर्कशाप सर्विस मरम्मत का सेंटर होने के साथ ही स्टोर भी हैं। बुधवार करीब 5 बजे यहां एक धमाका हुआ और उसके बाद आग लग गई।
विद्युत ट्रांसफार्मर में ऑयल का उपयोग भी होता है। इसी के चलते हैं आग तेजी से फैल गई। आग इतनी भयावह थी कि दूर दूर तक इसका धुआं नजर आ रहा था।घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है, लेकिन अधिकारियों का मानना है कि संभवत शार्ट सर्किट से आग लगी है।अभी यह साफ नहीं हो पाया कि वर्कशाप में कितने ट्रांसफार्मर थे और उन में कितना ऑयल भरा हुआ है। ऑयल होने से आग तेजी से पकड़ने की वजह से फायर ब्रिगेड को आग पर काबू करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।