#नईदिल्ली

 

मुख्य चुनाव आयुक्त ने मंजूर हाशमी का शेर पढ़कर अपनी कॉन्फ्रेंस शुरू की-

यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है, हवा की ओट भी ले कर चराग़ जलता है

कोविड सेफ इलेक्शन हमारा लक्ष्य है:- चुनाव आयोग

पांच राज्यों मे 690 सीटों पर होन्गे चुनाव:- चुनाव आयोग

कोरोना मे चुनाव चुनौतीपूर्ण है:- चुनाव आयोग

18•34 करोड लोग करेंगे वोट:- चुनाव आयोग

25•9 लाख वोटर पहली बार वोट करेंगे जिसमे 11•4 लाख महिलाएं हैं:- चुनाव आयोग

चुनाव मे कुल 2 लाख 15 हजार 368 पोलिंग बूथ बनाये गए हैं :- चुनाव आयोग

कोरोना के बीच चुनाव कराना हमारा कर्तब्य है:- चुनाव आयोग

चुनाव मे कोरोना के नियमो का सख्ती से पालन किया जायेगा

बुजुर्गों, दिव्यांगो और कोविड संक्रमितों के लिए पोस्टल वैलेट सुविधा होगी:- चुनाव आयोग

1500 की जगह इसबार सिर्फ 1250 लोग एक बूथ पर होन्गे:- चुनाव आयोग

बूथों की संख्या मे 16% का इजाफा किया गया है:- चुनाव आयोग

उम्मीदवार ऑनलाइन  परचा दाखिल कर सक्ते हैं:- चुनाव आयोग

यूपी समेत 5 राज्यों मे लागू हुई अचार संहिता:- चुनाव आयोग

आम आदमी गड़बड़ी की फोटो cvigil एप्प मे खीचे कर अपलोड करे, 100 मिनट के अन्दर करेंगे कार्यवाई:- आयोग

राजनीतिक दलों को भी अपने उम्मीदवारों की क्रिमनल हिस्ट्री अपनी वेबसाइट के होम पेज पर डालनी होगी। यह भी बताना होगा कि उनका चयन क्यों किया?:-आयोग

15 जनवरी तक कोई भी रैली, रोड शो, पद यात्रा की अनुमती नही है:- आयोग

पांचों राज्यों में पोलिंग का टाइम 1 घंटे बढ़ाया गया है। राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह डिजिटल और वर्चुअल प्रचार को वरीयता देंः- चुनाव आयोग

रात 8 से सुबह 8 तक कोई कैम्पेन नहीं होगा,कैम्पेन कर्फ़्यू रहेगा:-आयोग

डोर टू डोर कैम्पेन में सिर्फ 5 लोग रहेंगे:-आयोग

सभी पार्टियां सोशल मीडिया पर कोई Hate Speech-Fake News को बढ़ावा ना दे :- चुनाव आयोग

10 फरवरी से शुरु होगा चुनाव,युपी मे  चरणो मे होन्गे चुनाव

#ElectionCommission #Elections2022 #ElectionCommissionOfIndia