जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समूह समाचर
न्यूज बुलेटिन 24x7 लाइव

उज्जैन । पंकज शर्मा

भास्मार्ती काउंटर बना बाबा डमरू ..... बजाते रहो

कभी यहा... कभी वहां... कभी कहा... हर रोज कपड़ो की तरह बदल जाती है... जगह
ओर भास्मार्ती प्रभारी, अधिकारी, कमर्चरी फोन तक नही उठाते है, ये सिर्फ अपने जिले के एक बड़े अधिकारी का ही फोन उठाते है वही करते है जो वहां कहते है और तो ओर ये भस्मार्ती जिला पोटोकाल अधिकारी ऑफिस में तक नही रहते सिर्फ फोन पर ही सभी काम करवाते है, रात बिरात आकर बड़े रोबदारो की परमिशन तत्काल चोरी छिपे बनाई जाती है...


 भस्मार्ती परमिशन करवाने में यात्री परेशान हो जाते है और बाबा के दरबार मे भटकते फिरते है हमारे समाचार को प्रमाणित करना होतो जिला पोटोकाल के ऑफिस में जाकर देख के जहा पर विभाग के अधिकारी लाइन लगा कर परमिशन करते है और आम जनता देख कर अपने आप को कोसती है अगर हम भी किसी बड़े अधिकारी या नेता अथवा बड़ी होटल में रुके होते तो बाबा महाकाल की भस्मार्ती परमिशन खुद चल कर आ जाती...

आज ही जिला पोटो काल पर अन्य विभाग के कमर्चारी ओर भस्मार्ती कमर्चरी अखिल को जोर दार तू तू में में हों गई... बड़े बड़े विभागों के अधिकारी कमर्चारी लाइन लगा कर अपने विभागों की अधिकारियों की भस्मार्ती परमिशन बनवाने आते है और लाइन में लग कर परमिसन बनवा कर बड़े रोबदार शान से भास्मार्ती करते है पर आज जो हुवा वहां गजब था..

एक विभाग के अधिकारी ने भास्मार्ती कर्मचारी को कहा कि इतनी तेर में हमारे यहां लपड पड़ जाते है, हम विभाग का काम कर रहे है, ओर कहा सुनी हुवी मामल बड़ा तो महाकाल प्रशासक गणेश धाकड़ को आना पड़ा और लाइन लगवाकर वयवस्था बनाई गई...
प्रामाणिक सूचना है कि आज सुबह भी भास्मार्ती इंट्री को लेकर कभी हंगामा हुवा ।विभाग ओर मंदिर समिति के कर्मचारी अधिकारी  आमने सामने हो गये तब भी महाकाल प्रशासक को रात में आना पड़ा और मामले को समाप्त कर समन्वय बना दिया गया ।

मीडिया प्रवक्ता टीम से
पंकज शर्मा पत्रकार