बिहार : पटना में एच3एन 2 से ज्यादा स्वाइन फ्लू के मिले मरीज....
बिहार की राजधानी पटना में एच3एन2 के साथ स्वाइन फ्लू यानी एच1एन1 वायरस भी लोगों को बीमार कर रहा है।
अब तक जिन पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें से तीन में एच1एन1 और दो में एच3एन2 वायरस की पुष्टि हुई है।
इनमें से एच3एन2 पीड़ित चार वर्षीय बच्चा आरा जिले का निवासी है। वहीं, शुक्रवार को सिविल सर्जन डा. श्रवण कुमार ने बताया कि जिले में एक भी एच1एन1 या एच3एन2 संक्रमण का मामला नहीं मिला है।
उन्होंने सभी चिकित्सा पदाधिकारियों से इसकी रिपोर्ट लेने के लिए ऑनलाइन माध्यम से समीक्षा बैठक भी की थी।
इसमें उन्होंने गंभीर लक्षण वाले मरीजों की लगातार निगरानी सुनिश्चित करने के साथ उनके नमूने जांच के लिए आरएमआरआइ भेजने के निर्देश दिए।
उन्होंने एच3एन2 व एच1एन1 के लक्षण वाले रोगियों की जानकारी तुरंत देने का निर्देश दिया है।
उनके अनुसार यदि सतर्कता नहीं बरती गई तो प्रदेश में भी कोरोना के नए मामले सामने आ सकते हैं। ऐसे में तीनों रोगों से बचाव के लिए डाक्टर सभी से भीड़भाड़ वाली जगहों पर बिना मास्क नहीं जाने की अपील कर रहे हैं।
इसके अलावा शारीरिक दूरी नियम के पालन और बिना साबुन से हाथ धोए हाथों से आंख, नाक व मुंह छूने से बचने की सलाह दे रहे हैं।