बाइक स्टंट करने वालो के खिलाफ कड़ी कायेवाही होनी चाहिए
पवन शर्मा
उज्जैन ब्यूरो चीफ़
बाइक स्टंट करने वालो के खिलाफ कड़ी कायेवाही होनी चाहिए
उज्जैन। पुलिस ने चलती बाइक पर स्टंट करने वाला युवक गिरफ्तार का गिरफ्तार किया है। दरअसल उज्जैन के नाना खेड़ा क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक युवक का स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में युवक नानाखेड़ा पुलिस थाने के सामने पुलिस को चुनौती देता नजर आ रहा है। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए स्टंट करने वाले युवक को पकड़ लिया और उसके खिलाफ एफआईआर कर दी।
सजा दो सालो को
स्टंट करते हुए युवक का वीडियो अधिवक्ता सागर सिंह ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर पुलिस को सूचित किया। वीडियो में युवक अपनी बाइक एमपी १३ ईवी ८९८८ पर बैठे स्टंट करता नजर आ रहा था। पहले वो कॉसमॉस माल से नानाखेड़ा की ओर जाता है, जिसमें युवक बाइक पर एक ओर बैठकर अपने हाथों को जमीन से टच कर रहा था। इसके बाद उसने नानाखेड़ा थाने के सामने भी स्टंट किया। बीच रास्ते एक मोड़ पर स्टंट करने से कुछ लोगों ने टोका भी, लेकिन युवक बेखौफ स्टंट करता रहा। वीडियो के आधार पर ट्रैफिक पुलिस के माध्यम से सर्च किया और कुछ ही घण्टो में युवक को धर दबोचा। युवक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कानूनी कारीवाई की गई है।
इनके कारण बेगुन्हा लोग अपनी जान से जाते है
अगर कार्यवाही नही हुई तो प्रशासन जिम्मेदार होगा
पवन शर्मा
उज्जैन ब्यूरो चीफ़