बीएमओ डॉक्टर सत्येंद्र परस्ते ने सरकारी कक्ष में आया से की छेड़खानी
डिंडौरी । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा के बीएमओ डॉक्टर सत्येंद्र परस्ते के खिलाफ अस्पताल में पदस्थ एक आया ने छेड़खानी का गंभीर आरोप लगाया है। शहपुरा पुलिस थाना में एफआइआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने बीएमओ के विरुद्ध धारा 354, 354 क , 354 घ और 506 के तहत मामला दर्ज किया है।
डॉक्टर सत्येंद्र परस्ते के विरुद्ध मामला पंजीबध्द कर जांच शुरू
पीड़ित महिला ने बताया कि डाॅक्टर सतेन्द्र परस्ते बीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शहपुरा अपने सरकारी रूम में बुलाकर लगातार छेड़छाड़ करते हैं। महिला अपने भाई और मां को घटना की सूचना दी। परिवार वालों से सलाह लेकर भाई के साथ रिपोर्ट करने शुक्रवार को थाना शहपुरा पहुंची। महिला की शिकायत पर पुलिस ने डॉक्टर सत्येंद्र परस्ते के विरुद्ध मामला पंजीबध्द कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बीएमओ डाॅक्टर सतेन्द्र परस्ते ने आरोप को निराधार बताया
बीएमओ द्वारा लगाए गए आरोप को निराधार बताया गया है। महिला का आरोप है कि वह अस्पताल में प्राइवेट तौर पर आया का काम करती है। बीएमओ द्वारा उसे नौकरी से निकाल देने की धमकी देकर छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म करने का भी दबाव बनाया गया है। बीएमओ पर बड़ा आरोप लगने के बाद इस मामले में विभागीय स्तर पर भी कार्रवाई की मांग की जा रही है।