करनाल में आग लगने से भैंस की हुई मौत
हरियाणा। करनाल के असंध क्षेत्र के गांव गोली के रहने वाले एक परिवार में उस समय हाहाकार मच गया जब आधी रात के समय पशु बाड़े में आग लग गई। कुछ ही देर में भड़की आग की चपेट में बाड़े में बंधे छह पशु आ गए, जिनमें से एक की मौत हो गई तो एक की हालत गंभीर है। अन्य पशु भी झुलस गए। यहीं नहीं आग से बाड़े में खड़े दो ट्रैक्टर, बुलेट बाइक व डीजल के छह ड्रम भी जलकर राख हो गए। पूरे गांव में हड़कंप मचा रहा।गांव वासी किसान विष्णु शर्मा अपने अपने तीन मंजिल के घर के सामने ही पशु बाड़ा बनाया हुआ है, जहां पशु बांधे जाते हैं तो खेती-बाड़ी से संबंधित सामान भी रखा जाता है। हर रोज की तरह देर रात वे खाना खाने के बाद घर में सो गए। आधी रात के करीब अचानक ही तीसरी मंजिल के शीशे टूटे तो उनकी नींद खुली।बाहर देखा तो आग लगी हुई थी। तत्काल ही पूरे परिवार को जगाया तो आसपास के लोग भी नींद से उठे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग इतनी फैल चुकी थी कि सभी पशुओं को अपनी चपेट में ले लिया तो वहीं वहां खड़े दो ट्रैक्टर, एक बुलेट बाइक भी जलकर राख हो गई। यहीं नहीं आग जब डीजल से भरे ड्रमों तक पहुंची तो उनमें भी आग लग गई और डीजल नालियों में बहने लगा।आग भी डीजल के जरिए नालियों तक पहुंच गई, जिससे और भी हड़कंप मच गया। जब तक आग पर काबू पाया गया तो सारा सामान व बाड़ा जलकर राख हो चुका था जबकि बुरी तरह से झुलसे पशु तड़प रहे थे।