हरियाणा में 43 हजार का पेट्रोल-डीजल भरवाकर कार सवार हुए फरार
हरियाणा । डीजल व पेट्रोल के दामों में वृद्धि होने के बाद से फिलिंग स्टेशन संचालकों को ही चूना लगाने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। गिरोह के लोग कार में सवार होकर आते हैं। पहले अपनी गाड़ी के टैंक को पेट्रोल से भरवा लेते हैं। बाद में गाड़ी की सीट व डिग्गी में रखी डीजल की कैनियों को भरवाकर फरार हो जाते हैं।पिछले डेढ़ माह में जिले में इस तरह की तीन वारदात हो चुकी हैं। कार सवार दो युवक ही वारदात को अंजाम दे रहे हैं। सीसीटीवी कैमरों में आने के बावजूद आरोपित पकड़ में नहीं आ रहे हैं। मंगलवार दोपहर बाद भी गांव दालमवाला के पेट्रोल पंप से कार सवार दो युवक 43 हजार का तेल डलवाकर फरार हो गए। 26 फरवरी को भी जुलाना के एक पेट्रोल पंप से कार सवार दो युवक 43 हजार का पेट्रोल व डीजल भरवाकर फरार हो गए थे, लेकिन सीसीटीवी कैमरों में आने के बावजूद आरोपित पकड़ में नहीं आ रहे हैं।