मरीजों पर कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी बेअसर
पान, तंबाकू, गुटखा, शराब का सेवन कर रहे कैंसर पीड़ित मरीजों पर रेडियोथेरेपी भी बेअसर है। दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट ने जनवरी 2015 से मार्च 2015 के दौरान मुंह और गला कैंसर से पीड़ित 308 मरीजों पर अध्ययन शुरू किया। डॉ. प्रज्ञा शुक्ला ने बताया कि अध्ययन में 56.81 फीसदी मरीजों पर कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी का असर नहीं हुआ। ये मरीज तंबाकू, गुटका व अन्य का सेवन कर रहे थे। वहीं 43.19 फीसदी मरीजों के उपचार के दौरान सकारात्मक प्रभाव दिखा। इन 133 मरीजों में से 124 मरीजों को 2 साल तक निगरानी किया गया। इनमें से 71 मरीज में अवशिष्ट रोग,26 मरीज कोई असामान्य बीमारी और 27 मरीज सामान्य समस्या थी। अध्ययन में सबसे कम उम्र के मरीज की आयु 26 वर्ष और सबसे अधिक की आयु 86 रही।