जयपुर । राजस्थान में पशुपालकों को अब घर बैठे पशु चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिल सकेगा जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में ओटीएस निवास से प्रदेश में चलने वाली 536 मोबाइल वेटरनरी इकाइयों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में सीएम के अलावा पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत, सांसद सुखवीर सिंह जौनपुरिया, सांसद रामचरण बोहरा, विधायक गोपाल शर्मा, बालमुकुन्दाचार्य मौजूद रहे। बता दें कि केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य सरकार द्वारा 536 मोबाइल वेटेरनरी इकाइयों को चलाया जाएगा जिससे अब पशुपालकों को घर बैठे पशु चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिल पाएगा. इसके अलावा प्रदेश के पशुओं के इलाज के लिए पशुपालकों को अब जिला मुख्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. इस योजना के तहत 1962 टोल फ्री नंबर पर फोन कर मोबाइल वेटरनरी यूनिट्स की सुविधा घर बैठे ली जा सकती है। दरअसल केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश के पशुपालकों को घर बैठे इलाज की सुविधा देने के लिए मोबाइल वेटनरी यूनिट की सुविधा शुरू की गई है जहां पशुपालकों को उनके घर के द्वार पर ही इलाज की सुविधा मिलेगी. वहीं इन वाहनों को पूरी तरह से मेडिकल सुविधायुक्त बनाया गया है. वहीं पशुपालकों के एक कॉल पर गाड़ी उनके घर पहुंच जाएगी. बता दें कि सरकार ने 108 एम्बुलेंस की तर्ज पर पशुपालकों के लिए यह व्यवस्था शुरू की है।