जयपुर । राजस्थान की राजधानी जयपुर में फिर बच्चा चोर गैंग एक्टिव हो गई है। कुछ दिन पहले पुलिस ने कोटा से चोरी हुए बच्चे को जयपुर से ऐसी ही एक गैंग से बरामद किया था। सोमवार के बाईपास पुलिया निर्माण स्थल से 9 महीने का बच्चा अलकेश रहस्यमय तरीके से गायब हो गया है। बच्चे के माता-पिता ने पुलिस को बताया कि वे पुल निर्माण में मजदूरी कर रहे थे और उन्होंने अपने बेटे को पास में ही बिठा रखा था। जब वे कुछ देर बाद वापस लौटे तो उनका बेटा गायब था। मां नानकी ने बताया कि उन्हें एक बाइक सवार महिला और युवक पर शक है जो घटनास्थल के आसपास चक्कर लगा रहे थे। 
उन्होंने बताया कि महिला ने उनके बेटे को गोद में लिया और बातें करने लगी। थोड़ी देर बाद महिला और युवक वहां से चले गए और उनका बेटा भी गायब हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के इलाकों में नाकाबंदी करवाई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने बच्चे की तलाश के लिए 8 टीमें गठित की हैं। एसीपी मालवीय नगर आदित्य पूनिया ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें बच्चे के बारे में कोई जानकारी मिले तो वे पुलिस को सूचित करें। उधर यह घटना शहर में फिर से बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की आशंका पैदा कर रही है। लोगों में खौफ का माहौल है और माता-पिता अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।