सीएम मनोहर लाल खट्टर ने करोड़ों के प्रोजेक्ट का किया लोकार्पण
हरियाणा । सीएम मनोहर लाल शनिवार सुबह करीब 11 बजे कैथल पहुंचे। यहां पर राज्यंत्री कमलेश ढांड़ा ने उनका स्वागत किया। इसके बाद सीएम गांव मूंदड़ी पहुंची। यहां पर हरियाणा की पहले संस्कृत विश्वविद्यालय का दौरा किया। साथ ही लोगों को संबोधित भी किया। जल्द ही निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। संस्कृत में रुचि रखने वाले छात्र यहां पढ़ेंगे।
सीएम मनोहर लाल यहां होने वाले विभिन्न सामाजिक और आध्यात्मिक कार्यक्रमों में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। सबसे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल सुबह साढ़े 11 बजे गांव मूंदड़ी पहुंचे। मूंदड़ी गांव लव कुश तीर्थ के नाम से भी जाना जाता है। इसके बाद निर्धारित कार्यक्रम के तहत ग्यारह रुद्री शिव मंदिर में आयोजित आध्यात्मिक कार्यक्रम में भाग लिया। सीएम ने श्री ग्यारह रुद्री मंदिर में यज्ञशाला की परिक्रमा की। मंदिर में सीएम मनोहर लाल पूजा अर्चना किया।
यहां भी जाएंगे
-मुख्यमंत्री बाबा बंदा सिंह बहादुर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे तथा पंजाबी वेलफेयर सोसायटी के हाल का उद्घाटन भी करेंगे।
-सेवा संघ नेत्र बैंक का शुभारंभ करेंगे।
-मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
- इसके बाद मुख्यमंत्री महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा के निवास स्थान पर और बाद में स्थानीय विधायक लीला राम के निवास स्थान पर पहुंचेंगे।
यह होंगे उद्घाटन
मुख्यमंत्री मनोहर लाल लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह से हाबड़ी में 11 करोड़ 10 लाख 50 हजार रुपये से बने अंतरराष्ट्रीय सिंथेटिक हाकी फिल्ड आफ ग्लोबल कैटेगिरी का उद्घाटन करेंगे। पापसर व सेरधा में बने 33-33 केवी के सब स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। इनके निर्माण कार्यों पर क्रमश: तीन करोड़ 40 लाख रुपये और एक करोड़ 90 लाख रुपये की धनराशि खर्च हुई। जिला कैथल के नागरिक अस्पताल में कोविड-19 के दृष्टिगत 100 बैडों के पोर्टेबल अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इस कार्य पर तीन करोड़ 60 लाख रुपये की धनराशि खर्च हुई है।