बिहार  औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया जंगल में आइईडी धमाके  में जख्मी कोबरा बटालियन के तीन जवानों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्‍हें बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से पटना ले जाया गया है। शुक्रवार रात घटना के बाद तीनों जवानों को गया स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां से सहायक कमांडेंट विभोर कुमार सिंह समेत एक अन्य जवान सुरेंद्र कुमार को एयर एंबुलेंस से पटना ले जाया गया है। जबकि तीसरे घायल जवान सुमन पांडेय का मगध मेडिकल में ही इलाज चल रहा है। फिलहाल सुरक्षाबल सर्च आपरेशन चला रहे हैं।  

शुक्रवार दोपहर हुआ था आइईडी ब्‍लास्‍ट 

बता दें कि गया और औरंगाबाद जिले के सीमावर्ती इलाके लंगूराही-पंचरूखिया जंगली क्षेत्र में सीआरपीएफ व कोबरा जवान शुक्रवार दोपहर सर्च अभियान चला रहे थे। इसी दौरान एक-एक कर चार आइईडी ब्‍लास्‍ट हो गया। विस्फोट में सहायक कमांडेंट व हवलदार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को एएनएमएमसीएच लाया गया। घायलों को तत्काल हेलीकाप्टर से गया मेडिकल कॉलेज भेजा गया। घायलों को गया भेजने के बाद सुरक्षा बलों ने एक बार फिर से मोर्चा बंदी की।