रणथंभौर अभयारण्य की बााघिन टी-107 को परेशान करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कांग्रेस पार्षद ने वन विभाग के क्षेत्र में रात को भैंस को खा रही बाघिन का वीडियो बनाने के लिए वाहनों की लाइट जलाकर उसे परेशान किया। इतना ही पार्षद ने इसे सोशल मीडिया पर लाइव भी किया। जिसके कांग्रेस पार्षद फुरकान अली को वन विभाग ने नोटिस जारी किया है।

इस संबंध में पार्षद को तीन दिनों में आरओपीटी के कार्यवाहक रेंजर के समक्ष पेश होकर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए हैं। पेश नहीं होने पर एक तरफा कार्रवाई की जाएगी।