जयपुर । राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक नगर नियोजक (नगर नियोजन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के तहत पात्रता जांच हेतु 22 फरवरी 2024 को अभ्यर्थियों की अतिरिक्त विचारित सूची जारी की गई थी। इसमें पात्रता जांच हेतु अस्थाई रूप से सम्मिलित 28 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का आयोजन 11 मार्च 2024 (प्रात:) को आयोग कार्यालय में किया जाएगा। 
आयोग सचिव ने बताया कि उक्त सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों को आयोग वेबसाइट से काउंसलिंग लेटर, विस्तृत आवेदन-पत्र, निर्धारित प्रारूप में जारी अनुभव प्रमाण-पत्र मय कार्य विवरण/कार्य आदेश, रूपये 50/- के नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प पर जारी निर्धारित शपथ-पत्र एवं आवश्यक दिशा-निर्देश डाउनलोड कर विस्तृत आवेदन-पत्र (दो प्रतियों में) समस्त प्रविष्टियां पूर्ण कर संबंधित शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, जाति, मूल निवास एवं अन्य दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियां (एक प्रति में) संलग्न कर मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित दिनांक व समय पर आवश्यक रूप से उपस्थित होना होगा।