सम-विषम का नियम पालन नहीं करने पर डीडीएमए ने जताई नाराजगी
नई दिल्ली । में कोरोना के बढ़ते हुए केस के बीच सरकार कुछ सख्त कदम उठा रही है। ऐसे में सरकार ने दुकानों को खोलने के लिए सम-विषम लागू कर रखा है। कुछ बाजारों में दुकानदार इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इससे डीडीएम (दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) ने नाराजगी जताई है। इसे देखते हुए डीडीएमए ने शुक्रवार को राजधानी के सभी डीएम को यह सख्त निर्देश दिया कि इस नियम का हर हाल में सख्ती से पालन हो। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने बाजारों से भीड़ कम करने के लिए ऐसा कदम उठाया है। अब डीडीएमए के निर्देश के अनुसार हर इलाके में डीएम सभी दुकानों पर नंबर अंकित करेंगे ताकि सम-विषम नियम का सख्ती से पालन हो सके।