दो दिन के लिए दिल्ली मेट्रो पार्किंग सेवा बंद
स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था के चलते दिल्ली मेट्रो की पार्किंग की सुविधा वाहन चालकों को नहीं मिल पाएगी। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के सीपीआरओ अनुज दयाल ने बताया कि सुरक्षा उपायों के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर रविवार, 14 अगस्त को सुबह 6:00 बजे से सोमवार यानी 15 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे तक पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। हालांकि, मेट्रो ट्रेन सेवाएं सामान्य समय के अनुसार चलती रहेंगी।उन्होंने बताया कि दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन की ओर से मेट्रो स्टेशनों पर वाहन चालकों के लिए पार्किंग की सुविधा रखी गई है। वाहन चालक यहां अपने वाहन पार्क करने के बाद मेट्रो से अपने गंतव्य की ओर चले जाते हैं और वापस आकर अपना वाहन लेकर घर चले जाते हैं। मगर सुरक्षा के मद्देनजर 14 और 15 अगस्त को मेट्रो के स्टेशनों पर कुछ घंटों के लिए ये पार्किंग पूरी तरह से बंद रखी जाएगी।