दिल्ली स्पेशल सेल ने किया लेडी डॉन को गिरफ्तार
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल साउदर्न रेंज की टीम ने गाजियाबाद के लोनी थाना इलाके में साल 2023 में हुए एक सनसनीखेज हत्या के मामले में फरार 25 हजार रुपये के इनामी महिला आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी की पहचान काली तंवर (22) के रूप में की है। लेडी डॉन गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी की रहने वाली है। पिछले दो साल से उसकी पुलिस को इसकी तलाश थी। वह पुलिस को लगातार चकमा दे रही थी। डीसीपी अमित कौशिक के मुताबिक स्पेशल सेल साउदर्न रेंज के इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर प्रीति की टीम को यूपी पुलिस की वांटेड आरोपी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस को पता चला कि साल 2023 में लोनी थाना इलाके में हुए हत्या के मामले में लोनी पुलिस को जिस इनामी आरोपी तलाश है, वह छिप कर दिल्ली के फतेहपुर स्थित मंडी गांव के बस स्टैंड के पास रहती है। इस सूचना पर ततकाल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फतेहपुर में छापेमारी कर लेडी डॉन को दबोच लिया। दिल्ली पुलिस की पूछताछ में आरोपी काली तंवर ने बताया कि वह दीपक अग्रोल और कर्मवीर काला गैंग से जुड़ी है। लोनी में दो समुदायों के बीच चल रही दुश्मनी के कारण उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। उसकी गिरफ्तारी पर यूपी पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है। इस मामले में पुलिस ने गिरफतार कर उसे कोर्ट में पेश कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इससे पहले इस मामले के सह आरोपी फैजान उर्फ नन्हे को स्पेशल सेल साउदर्न रेंज की टीम ने बीते तीन मई 2024 को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। वह दिल्ली के सावदा इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि लेडी डॉल के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं।