शिक्षण संस्थानों के लिए परिवहन सुविधा नहीं मिलने पर प्रदर्शन
शिक्षण संस्थानों के लिए परिवहन सुविधा नहीं मिलने पर शुक्रवार सुबह जींद में सरकारी आईटीआई के विद्यार्थियों ने नए बस स्टैंड पर हंगामा किया। इसको लेकर विद्यार्थियों ने बस स्टैंड के गेट बंद कर दिए। हालांकि पुलिस ने गेट खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन विद्यार्थी नहीं माने तो पुलिस ने बल पूर्वक उन्हें उठा दिया। इस मामले में कुछ विद्यार्थियों को हिरासत में लिया गया है।
8 दिन पहले बसों का परिचालन पूरी तरह से नए बस स्टैंड से शुरू हो गया है। इससे सभी बस नए बस स्टैंड से चलने लगी हैं। इस कारण शहर के अंदर के शिक्षण संस्थानों तक पहुंचने के लिए विद्यार्थियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही हैं। पहले विद्यार्थी नए बस स्टैंड तक पहुंचते हैं। इसके बाद ऑटो व अन्य वाहनों से विद्यार्थियों को शिक्षण संस्थानों तक पहुंचना पड़ता है। विद्यार्थियों का कहना था कि शहर की सभी शिक्षण संस्थाएं शहर के अंदर हैं और नई व्यवस्थाओं के तहत बस बाहर से चलाई जा रही हैं। जो बस शहर के अंदर से आती हैं, उनमें विद्यार्थियों को बैठाया नहीं जा रहा। डीएसपी धर्मवीर खर्ब के अनुसार विद्यार्थियों की समस्या को लेकर बात की जा रही है। समस्या का समाधान निकाला जाएगा।