जेडीए द्वारा योजना में करवाए जा रहे हैं विकास कार्य
जयपुर । जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अमृत कुंज योजना ग्राम कालवाड के आवंटियो को नवसृजित योजना ग्राम भम्भौरी के खसरा नम्बर 25 में अमृत कुंज द्वित्तीय आवासीय योजना में लॉटरी से भूखंडों का आवंटन किया जायेगा। जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि अमृत कुंज योजना ग्राम कालवाड़ के खसरा नम्बर 612 613/1 व 763 कुल रकबा 150 बीघा में वर्ष 2010 में योजना सृजित की जाकर भूखण्डधारियो को जविप्रा द्वारा लॉटरी के माध्यम से भूखण्ड आवंटन कर दिये गये। इस योजना में माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय डी.बी. सिविल रिट पिटीशन संख्या 11153 / 2011 उनवान सुओमोटो बनाम राजस्थान सरकार व अन्य में दिनांक 26.05.2014 को योजना में किसी प्रकार के निर्माण आदि नहीं किये जाने के आदेश पारित किये गये। वर्तमान में उक्त योजना के भूखण्डधारियों के लिए ग्राम भम्भौरी के खसरा नम्बर 25 में अमृत कुंज द्वित्तीय आवासीय योजना का अनुमोदन जविप्रा द्वारा सक्षम स्तर पर किया जा चुका है एवं मौके पर योजना का डिमार्केशन व विकास कार्य प्रक्रियाधीन है। योजना में विकास कार्य पूर्ण होने के पश्चात् अमृत कुंज योजना ग्राम कालवाड के आवंटियो को लॉटरी से भूखण्ड आवंटन की कार्यवाही शीघ्र आरम्भ की जावेगी।