धनबाद : तालाबों में 50 क्विंटल से अधिक मछलियों की मौत
धनबाद : लोको टैंक वॉच एंड वार्ड कॉलोनी तालाब का पानी अत्यधिक जहरीला हो गया है। हालात ऐसे बन गए हैं कि पानी के अंदर घुलनशील ऑक्सीजन की मात्रा बहुत ही कम हो गई है। इसकी वजह से लगातार इस तालाब में मछलियां मर रही हैं।ऐसे ही स्थिति गुरुवार को भी उत्पन्न हुई। तालाब की 50 क्विंटल से अधिक मछलियां मरकर पानी की ऊपरी सतह पर आ गईं।तालाब में डीओ यानी घुलनशील ऑक्सीजन की कमी की वजह से इतनी बड़ी संख्या में मछलियां मृत पाई गईं।
बुधवार शाम से ही मछलियों के मरने का सिलसिला शुरू हो गया था।गुरुवार सुबह तक पूरा तालाब मछलियों से पट गया। स्थानीय लोग बोर में भर-भर कर मछलियां लूट कर लेकर गए। कई लोग तो इतना सब होने के बावजूद तालाब में मछलियां पकड़ते नजर आए।इससे पहले भी इस तालाब में 2020 और 2021 में 100 क्विंटल से अधिक मछलियां मरी थीं। तालाब के पानी के शुद्धिकरण के लिए न रेलवे, न नगर निगम और न ही झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय ने आज तक दिलचस्पी दिखाई। इसका नतीजा है कि साल दर साल मछलियां मर रही हैं और लोग इसे खाकर बीमार भी पड़ रहे हैं।