नई दिल्ली । विवेक विहार में चला रहे डॉक्टर नवीन खिची का बेबी केयर न्यू बोर्ड अस्पताल पहले भी विवादों में रहा है फिर भी किसी संबंधित एजेंसी ने नियम कानून को ताक पर रखकर अवैध तरीके से चल रहे इस अस्पताल पर ध्यान नहीं दिया। करीब तीन साल पहले विवेक विहार में चल रहे बेबी केयर न्यू बोर्ड अस्पताल में कश्मीर की रहने वाली एक नर्स ने लगातार ड्यूटी करने से तंग आकर एक शिशु की इतनी पिटाई की थी कि उसके शरीर में कई जगहों पर फ्रैक्चर आ गए थे। डॉ. नवीन के एक परिचित मुस्लिम परिवार ने अपने शिशु को इलाज के लिए इस अस्पताल में भर्ती कराया था। शिशु के रोने पर अस्पताल में काम करने वाली कश्मीर की रहने वाली नर्स ने पिटाई कर दी थी। इस घटना का वीडियो सामने आने पर पुलिस ने केवल नर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उक्त घटना के बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल का  लाइसेंस रद्द नहीं किया। डा. नवीन को उस दौरान केवल पांच शिशु को रखने का लाइसेंस था। धीरे-धीरे अस्पताल में अवैध तरीके से अपने मन माफिक 14 बिस्तर बना लिया गया। पुलिस को अब यह भी जानकारी मिली है कि अस्पताल में 20-25 शिशुओं को रखा जाता था। अस्पताल मालिक डॉ. नवीन खिची संबंधित एजेंसियों की मिलीभगत से अपने माफिक अस्पताल चलाता रहा और अग्निशमन विभाग समेत अन्य संबंधित एजेंसियां आंख मूंदे बैठी रही। मार्च में ही इस अस्पताल को चलाने की अनुमति खत्म हो गई थी, फिर भी इस पर किसी का ध्यान नहीं गया।