प्रियंका गाँधी के घेराव डोटासरा हुए नाराज
जयपुर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने चेतावनी दी है कि अब बीजेपी का कोई भी बड़ा नेता केन्द्र से राजस्थान में आएगा, तो उसका ऐसा घेराव किया जाएगा कि याद रखेगा। अपना बर्थडे सेलीब्रेट करने परिवार के साथ सवाईमाधोपुर के रणथम्भौर आईं प्रियंका गांधी के होटल के बाहर बीजेपी सांसद डॉ. किरोड़़ीलाल मीणा के विरोध प्रदर्शन से राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने नाराजगी जताई।
अलवर की मूक-बधिर नाबालिग से गैंगरेप के विरोध में सैकड़ों समर्थकों के साथ डॉ किरोड़ीलाल और बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिस ने राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा को हिरासत में लेकर छोड दिया गयाा इस समूची घटना से प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा को नागवार गुजरा और उन्होने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा किए गए घेराव पर यहा तक कह दिया कि अब प्रदेश में किसी भी बडे भाजपाई नेता द्वारा किए गए प्रदर्शन को बर्दाश्त नहीं की जायेगा। डोटासरा ने मांग रखी है कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां सांसद किरोड़ीलाल मीणा को पार्टी से बर्खास्त करें। उन्होंने आरोप लगाया कि किरोड़ीलाल ने राजस्थान की परम्परा तार-तार की है। परिवार के साथ आईं मेहमान प्रियंका गांधी से मिसबिहेव किया है। डोटासरा ने कहा डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने राजस्थान की परम्परा अतिथि देवो भव: का अपमान किया है। ओछा हथकण्डा अपनाकर प्रियंका को होटल में ज्ञापन देने और नारे लगाने की कोशिश की है। इसलिए कांग्रेस पार्टी किरोड़ीलाल के काम की घोर निन्दा करती है।