जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान सैकण्डरी टाउन्स डवलपमेंट सेक्टर प्रोजेक्ट (आरएसटीडीएसपी) के तहत आरयूआईडीपी के फेज-4 के ट्रेंच-2 में चूरू जिले के रतनगढ़ कस्बे को जोडऩे के लिए स्वायत्त शासन विभाग द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी दी है। एशियन डवलपमेंट बैंक द्वारा वित्त पोषित आरयूआईडीपी फेज-4-ट्रेंच-2 में जोड़े जाने से रतनगढ़ कस्बे में करीब 35 करोड़ रूपए की लागत से ड्रेनेज का कार्य कराया जा सकेगा। इससे वहां जल निकासी की सुचारू व्यवस्था हो सकेगी तथा आधारभूत ढांचा मजबूत होगा।