जयपुर में यात्री के पास से 6 करोड़ की ड्रग हुई बरामद
जयपुर | राजस्थान में एक बार फिर प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ड्रग तस्करी का मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट से 77 ड्रग कैप्सूल निकाले गए हैं | सोमवार को राजधानी जयपुर में एयरपोर्ट पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सूडान के एक नागरिक को हिरासत में लिया है | जयपुर एयरपोर्ट पर सूडान के एक नागरिक पर संदेह होने के बाद हिरासत में लेकर पूछताछ और स्कैन किए जाने के बाद उसके प्राइवेट पार्ट में ड्रग कैप्सूल होने का पता चला | व्यक्ति को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में 3 मार्च को भर्ती करवाया गया था जहां डॉक्टरों ने 4 दिन की मेहनत के बाद अब तस्कर के शरीर से 77 ड्रग के कैप्सूल निकाले हैं | बताया जा रहा है कि बरामद हुए कैप्सूल में 950 ग्राम हेरोइन है जिसकी कीमत 6 करोड़ रूपये से भी अधिक बताई जा रही है | फिलहाल डीआरआई ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया |