जनादेश की आवाज
मीडिया प्रवक्ता समुह समाचार
न्यूज़ बुलेटिन 24x7 लाइव

उज्जैन  । जो भक्त बाबा के दरबार मे शिकवे शिकायत करता फिर वहां देव नही निश्चित ही राक्षस होता है |राजाधिराज महाराज बाबा महाकाल मंदिर में पधारे सभी भक्त गण देवतुलय नही होते है । कुछ राक्षस भी मानव का रूप धर बाबा महाकाल के दर्शन करने आ ही जाते हैं और बाबा महाकाल के दर्शन कर उनके भक्तों सेवकों और सर सेनापतियों पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर शिकवा शिकायत करते हुए अपने नियत स्थान की ओर अग्रसर हो जाते हैं । बाबा महाकाल सब के है देवता दानव यश गंधर्व किन्नर सभी के आराध्य देव है पर जो देवता होता है वहा अपनी बात के अनुसार चलता है इर  भक्ति भाव से दर्शन पूजन कर सब को प्रशन्न करता है वही एक ओर जो दावन गण का होता है वहा बाबा महाकाल के दर्शन कर बाबा भक्तो ओर सेवको  में नाना प्रकार की भ्रांतियां फैला कर छल कपट के झुटे तार बुनकर अपने अगले शिकार की ओर अग्रसर हो जाता है ।बाहरी यात्री कभी सही नही बोलता है जो बाबा के दर्शन कर भक्ति भाव के साथ पूजन कर आरोप लगाकर शिकवे शिकायत करता है वहां निश्चय ही राक्षस गण का होता है और अपने गण के अनुसार पहले देव तुलय बनेगा फिर शिकवे शिकायत कर अपने राक्षस गण के होने के प्रमाण देगा ।बाबा के दरबार मे क्या तेरा क्या मेरा, हमे बस अपने काम से मतलब होता है, vip दर्शन कर बिना किसी असुविधा के अच्छे पूजन दर्शन कर बाबा के सेवक को अपनी बात अनुसार वयवस्था कर देना चाहिए ।

बाबा सब देख रहा है ।
उसको सब पता है ।
कोन कितने पानी मे है ।
किस के मन मे क्या चल रहा हैं ।

वहा पर परमेश्वर है, 
तीनो  लोगो  का स्वामी है,
दाता है,
आराध्य है,

छल कपट वालो को सही सटीक सजा देता है । इस बात के कई उदाहरण है । जो प्रामाणिक है ओर सटीक बैठ दे है ।परमेश्वर को सब पता है कौन क्या करता है, बोलता क्या है और करता क्या है ।बाबा सबका है, सब की रक्षा करता है, गलत होने नही देगा यही विश्वास है ।जिसने गलत किया है उसे भरना पड़ेगा , किसी भी रूप मे चार गुना  भुगतान होगा और जिनका हक का पैसा होगा उसे किसी ना किसी रूप मे मिलता ही है । समय अब का आता है, हिसाब सब का होना है । जवाब सबको मिलेगा और प्रमाणिकता के साथ मिलेगा ।सब चोर है एक ही साहूकार है, चोर को सब चोर ही दिखाई देते है और उसको चोरों से ही काम पड़ता है, किसी को किसी से दूर किया जाता है तो उसमें बाबा की मर्जी होती है पर कोई किसी को दूर पास  नही कर सकता ।