जयपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की विकसित राजस्थान-2047 की परिकल्पना को साकार करने के लिए कृषि एवं उद्यानिकी, कृषि विपणन, पशुपालन, डेयरी एवं सहकारिता विभाग से संबंधित हितधारकों के साथ विकसित राजस्थान-2047 के संबंध में राज्य स्तरीय परामर्श कार्यशाला का आयोजन कृषि प्रबंध संस्थान (श्याम) दुर्गापुरा में आयुक्त कृृषि कन्हैया लाल स्वामी की अध्यक्षता में आयोजन किया गया।
कृषि आयुक्त ने कहा कि 2047 तक देश में राज्य को कृषि क्षेत्र में सर्वोपरि बनाने के लिए जिला स्तरीय व एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशालाओं का आयोजन कर प्राप्त सुझावों को विकसित राजस्थान-2047 के विजन डाक्यूमेंट में शामिल किया जायेगा। उन्होनें कहा कि विकसित राजस्थान-2047 के सपने को साकार करने में कृषि विभाग की अहम भूमिका रहेगीं। देश में राज्य को कृषि क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए हितधारकों से सुझाव लिये गये है, जिनसे कृषि उद्यानिकी, विपणन, पशुपालन व सहकारिता विभाग की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक कृषकों को मिल सकेगा और कृषकों की आय में वृद्धि होगी।  श्याम, दुर्गापुरा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में प्रगतिशील कृषकों, कृषि विश्वविधालय के विशेषज्ञों, कृषि नीतियों से लाभान्वित कृषकों, आदान विक्रेताओं एवं अन्य हितधारकों से अपने सुझाव तैयार किये जाने वाले विजन-2047 के डॉक्यूमेंट के लिए प्रस्तुत किये।